Twitter X पर trend कर रहा #UPP_Paper_Leak जानिए क्या है वजह, यूपी पुलिस परीक्षा दुबारा होगी आयोजित


 Twitter X पर trend कर रहा #UPP_Paper_Leak जानिए क्या है वजह, यूपी पुलिस परीक्षा दुबारा होगी आयोजित...

यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा प्रदेश भर के 75 जिलों में आयोजित की गई है दोपहर बाद से ही सोशल मीडिया पर यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के पेपर लीक की खबरे चल रही है ऐसे में उम्मीदवार दुबारा परीक्षा आयोजित करने की मांग कर रहे हैं अब आगे उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा निर्णय लिया जाएगा

शाम से एक्स ट्वीटर पर ट्रेंड कर रहा #UPP_Paper_Leak

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नत बोर्ड द्वारा आज और कल 17 और 18 फरवरी को दोनों पाली में यूपी पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा  60244 पदों के सापेक्ष प्रारंभिक परीक्षा आयोजित हो चुकी है पहली पाली की परीक्षा 12 बजे समाप्त हो चुकी हैं और दूसरी पाली की परीक्षा जो 5.00 बजे समाप्त हुई है।  

ये प्रश्न पूछे गए यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में  #UPP_Paper_Leak हो रहा ट्रेंड 

रामायण के रचयिता कौन है

अनुच्छेद 14 से 18 के मध्य कौन सा मूल अधिकार दिया गया है

यूक्रेन रूस संघर्ष विवाद में भारत द्वारा कौन सा ऑपरेशन चलाया गया था

भिंभीनाना में किस क्रिया का प्रयोग किया गया है

दशकीय जनगणना करने की जिम्मेदारी किस मंत्रालय की होती है 

संविधान दिवस किस तिथि को मनाया जाता है

नर्मदा नदी जाकर कहां मिलती है

ठांगका किस राज्य का लोक नृत्य है

रक्त रंजित शब्द में कौन सा समास है 

राजीव और नलिन किसकी पर्यायवाची हैं

कौन और क्या के लिए क्या चिन्ह प्रयोग किया जाता है

पूर्व और उत्तर के बीच की दिशा को क्या कहते हैं

गीतांजलि के लिए किसको नोबेल पुरस्कार मिला था

और यूक्रेन की राजधानी क्या है

विश्व की सबसे अधिक खारे पानी की झील कौन सी है। 

इस प्रकार के सवाल आज पुलिस की परीक्षा में पूछे गए थे

 #UPP_Paper_Leak के अनुसार यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हो चूका है दुबारा आयोजित हो सकती है परीक्षा 

हमारी टीम से बातचीत के बाद परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों ने बताया कि परीक्षा का पेपर मॉडरेट स्तर का पूछा जा रहा है सामान्य हिंदी के प्रश्न सरल दिखे थोड़ा सामान्य गणित के प्रश्न हल करने में ज्यादा समय लगे जबकि सामान्य ज्ञान के प्रश्नों को हल करने में भी दिक्कत का सामना करना पड़ा वहीं रीजनिंग और हिंदी के प्रश्न काफी आसान रहे दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 3:00 बजे से प्रारंभ हुई थी और शाम 5:05 बजे पर समाप्त होगी गई है पेपर लीक को लेकर खबर एक अफवाह मात्र है हमारी टीम इस खबर की पुष्टि नहीं करती है


Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
SKIP AD