SSC GD ADMIT CARD: इस Direct Link से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड, एसएससी ने सभी जोन के एडमिट कार्ड किया ज़ारी

 

SSC GD ADMIT CARD: इस Direct Link से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड, एसएससी ने सभी जोन के एडमिट कार्ड किया ज़ारी...

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा एसएससी जीडी की परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है परीक्षाएं 20 फरवरी 2024 से प्रारंभ हो रही है जो की 7 मार्च 2024 तक आयोजित की जाएगी यह परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जानी है उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड का बेसब्री से इंतजार था अब कर्मचारी चयन आयोग एसएससी ने जीडी पदों के लिए लिखित परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट या नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से एडमिट कार्ड परीक्षा शहर की जानकारी डाउनलोड कर सकते हैं। 

SSC GD 2023-24  

 APPLICATION/ADMIT CARD/STATUS

SSCKKR -   https://ssckkr.kar.nic.in/sschallticket/cons24_appstatus.aspx

SSCSR - https://sscsr.gov.in/CONSTABLES-GD-2024-IN-CAPF-EXAMINATION-APPLICATION-STATUS-GET.htm

SSCER - https://sscer.org/ac/cgd2024kyr24052/KYR/kyr.php

SSCNWR - https://www.sscnwr.org/const_gd_capfs_nia_ssf_assam_rifle_2024_1243.php

SSCMPR - https://www.sscmpr.org/index.php?Page=const_gd_capfs_nia_ssf_assam_rifle_2024_1038

 EXAM DATE - 20 FEB-07 MAR 2024

महत्व पूर्ण तिथियां और चयन प्रक्रिया 

इन पदों पर आवेदन करने के लिए न्यूनतम उम्र सीमा 18 वर्ष और अधिकतम उम्र सीमा 23 वर्ष निर्धारित की गई थी हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की गई थी 

 ऑनलाईन आवेदन प्रक्रिया शुरू 24 नवंबर 2023 से  हुई थी 

आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2023 निर्धारित थी 

आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 1 जनवरी 2024 निर्धारित थी 

4 जनवरी 2024 से 6 जनवरी 2024 के मध्य आवेदन पत्र में हुई गलतियों में सुधार कर सकते थे। 

20 फरवरी 2024 से इन पदों के लिए ऑनलाइन लिखित परीक्षा प्रारंभ हो जाएगी 

परीक्षा शहर की जानकारी जारी की जा चुकी हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट विजिट करते रहे

विस्तृत एडमिट कार्ड उम्मीदवार की परीक्षा तिथि से 04 दिन पहले आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किए जायेंगे 

लिखित परीक्षा 

 जीडी के पहले चरण में कंप्यूटर आधारित एक परीक्षा होगी फरवरी में आयोजित होने वाली इस परीक्षा में जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग के 20 प्रश्न जनरल नॉलेज एंड जनरल अवेयरनेस की 20 प्रश्न एलिमेंट्री मैथ के 20 प्रश्न और अंग्रेजी अथवा हिंदी में से किसी एक में आपको 20 प्रश्न से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
CLOSE ADVERTISEMENT