JSSC CGL Exam Date: जेएसएससी ने रद्द हुई परीक्षा की नई तिथि की घोषित, जानिए कब आयोजित होगी परिक्षाएं...
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 31 जनवरी 2024 को जारी सूचना के अनुसार 28 जनवरी 2024 को आयोजित हुई तीनों पाली की परीक्षा रद्द कर दी गई है और 4 फरवरी 2024 को आयोजित होने वाली परीक्षा भी स्थगित कर दी गई है अब यह परीक्षाएं दोबारा जल्द ही झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा नए सिरे आयोजित की जाएगी जिनके एडमिट कार्ड भी दोबारा जारी किए जाएंगे सभी उम्मीदवारों के परीक्षा केंद्र बदले रहेंगे अर्थात नए एडमिट कार्ड के अनुसार ही अब उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा।
क्या है पूरी खबर
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा इन पदों के लिए आवेदन नवंबर 2023 में लिए गए थे पहले लिखित परीक्षा 17 दिसंबर 2023 को आयोजित होनी थी किंतु झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा चयनित एजेंसी के मना किए जाने के बाद परीक्षा रद्द कर दी गई थी उसके पश्चात पुनः झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा इन परीक्षाओं की तिथियां घोषित की गई जिसके अनुसार 28 जनवरी 2024 दिन रविवार और 4 फरवरी 2024 दिन रविवार को परीक्षाएं आयोजित की जानी थी परीक्षा तीन पालियों में दोनों दिन आयोजित की जानी थी।
28 जनवरी 2024 को तीन पालियों में परीक्षाएं आयोजित की गई किंतु पहले तीसरी पाली की परीक्षा लीक होने की बात सामने आ रही थी जिसे शाम तक झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने तीसरी पाली की परीक्षा रद्द कर दी थी किंतु 31 जनवरी 2024 को झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने दोबारा नोटिस जारी किया और उसमें तीनों पालियों की परीक्षा रद्द करने का निर्णय लिया गया और 4 फरवरी 2024 को आयोजित होने वाली परीक्षा को भी स्थगित कर दिया गया है
दुबारा कब आयोजित होगी परीक्षा
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर लिखित परीक्षा की नई तिथियां की घोषणा करेगा हमारी टीम को मिली जानकारी के अनुसार फरवरी माह के अंतिम सप्ताह तक दोबारा परीक्षा आयोजित की जा सकती है हालांकि उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट विजिट करते रहें।