INDIA QUALIFIED INTO THE FINALS OF U-19 WORLD CUP 2024: भारत ने सेमीफाइनल मे साउथ अफ्रीका को 2 विकेट से हराया

 

INDIA QUALIFIED INTO THE FINALS OF U-19 WORLD CUP 2024: भारत ने सेमीफाइनल मे साउथ अफ्रीका को 2 विकेट से हराया...

INDIA REACHED THEIR 5TH CONSECUTIVE U19 WORLD CUP FINAL

South Africa losing yet another Semi Finals

साउथ अफ्रीका की मेजबानी में खेले जा रहे अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम ने धांसू प्रदर्शन करते हुए फाइनल में एंट्री कर ली है. 

उसने सेमीफाइनल मुकाबले में मेजबान अफ्रीका को ही 2 विकेट से करारी शिकस्त दी. भारतीय टीम 9वीं बार फाइनल में पहुंची है.

सचिन धास और कप्तान उदय सहारन ने पांचवें विकेट के लिए 187 गेंदों पर 171 रनों की पार्टनरशिप कर टीम को संभाला. 

बदकिस्मती से सचिन शतक पूरा नहीं कर सके. छठे नंबर पर बैटिंग करते हुए सचिन ने 95 गेंदों पर 96 रनों की पारी खेली. 

जबकि कप्तान सहारन ने 124 गेंदों पर 81 रनों की धांसू पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई.।

Ind vs Eng 2nd Test

9 विकेट चटकाने वाले जसप्रीत बुमराह को विशाखापट्टनम टेस्ट का मैन ऑफ द मैच चुना गया है। भारत ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया था। भारतीय टीम ने 396 रन बनाए, जवाब में इंग्लैंड 253 पर सिमट गई। जसप्रीत बुमराह ने 15.5 ओवर में 5 मेडन के साथ 45 रन देकर 6 विकेट चटकाए। दूसरी पारी में भारत 255 पर सिमट गया। इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 398 का लक्ष्य था। जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम 69.2 ओवर में 292 पर आउट हो गई। फिर एक बार जसप्रीत बुमराह ने 17.2 ओवर में 4 मेडन के साथ 46 रन लेकर 3 शिकार किए। इसी का परिणाम रहा कि 209 रन की पारी खेलने वाले यशस्वी जायसवाल की जगह जसप्रीत बुमराह को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

Ind vs Eng 2nd Test: भारत ने दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 106 रन से हराया, सीरीज में 1-1 की बराबरी की. 399 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 292 रन पर ढेर हो गई. दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन ने तीन तीन विकेट चटकाए. पहली पारी में बुमराह ने छह विकेट लिए थे. बुमराह ने कुल नौ विकेट चटकाए.


Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
CLOSE ADVERTISEMENT