DSSSB: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड द्वारा 5118 पदों के लिए नया विज्ञापन जारी, इस Direct Link से करे आवेदन...
दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड द्वारा ट्रैनिंग ग्रेजुएट टीचर टीजीटी के पदों पर बंपर भर्ती का विस्तृत नोटीफिकेशन जारी किया जा चुका है और अब आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी हैं। दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड डीएसएसएसबी द्वारा कुल 5118 पदो पर भर्ती की जाएगी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों पर 08 फरवरी 2024 से 08 मार्च 2024 के मध्य आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते है। आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन पूरी करनी होगी अन्य किसी माध्यम से आवेदन अस्वीकार कर दिया जाएगा।
इस प्रकार कुल 5118 पदो पर की जाएगी भर्ती
अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए कुल 2897 पद शमिल है
अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) वर्ग के उम्मीदवारों के लिए कुल 724 पद शमिल है
अनूसूचित जाति वर्ग के उम्मीदवारों के लिए कुल 507 पद शमिल है
अनूसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों के लिए कुल 846 पद शमिल है
ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों के लिए कुल 144 पद शमिल है
आवेदन 8 फरवरी 2024 से ऑनलाइन शुरू से होगा
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि अंतिम तिथि 8 मार्च 2024
आनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 08 मार्च 2024
कुल पदों की संख्या 5118 जिसमे सर्वाधिक पद गणित विषय के शिक्षकों के लिए है 1000 से अधिक पदों पर गणित विषय के शिक्षको की भर्ती होंगी
दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड DSSSB की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन करने का पता dsssbonline.nic.in हैं
टीजीटी मैथ मेल के कुल पद 540
टीजीटी मैथ फीमेल के कुल पद 568
टीजीटी इंग्लिश मेल के कुल पद 413
टीजीटी इंग्लिश फीमेल के कुल पद 379
टीजीटी हिंदी मेल के कुल पद 75
टीजीटी हिंदी फीमेल के कुल पद 110
टीजीटी संस्कृत मेल के कुल पद 477
टीजीटी संस्कृत फीमेल के कुल पद 141
टीजीटी पंजाबी मेल के कुल पद 248
टीजीटी पंजाबी मेल फीमेल के कुल पद 307
टीजीटी सोशल साइंस मेल के कुल रिक्त पदों की संख्य 129
टीजीटी सोशल साइंस फीमेल के कुल रिक्त पदों की संख्य 179
टीजीटी उर्दू मेल के कुल रिक्त पदों की संख्या 265
टीजीटी उर्दू फीमेल के कुल रिक्त पदों की संख्या 365
इसके अलावा DRAWING टीचर के कुल 528 पदों पर विज्ञापन जारी किया गया हैं इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया भी 08 फ़रवरी 2024 से शुरू होंगे