Constable Exam Result: कॉन्स्टेबल पुलिस भर्ती का परिणाम हुआ घोषित, इस Direct Link से करे डाउनलोड...
कांसटेबल भर्ती 2023 के 3578 पदों की भर्ती हेतु दिनांक 27 दिसम्बर 2023 से 30 दिसम्बर 2023 तक आयोजित शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफ़ल रहे अभ्यर्थियों की सूचियां विभाग की वेबसाइट पर अपलोड की गई है सफ़ल रहे अभ्यर्थियों के लिए निकट भविष्य में आयोजित होने वाली कंप्यूटर आधारित परीक्षा के लिए ऑनलाइन प्रवेश पत्र जारी किए जायेंगे।
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा हुई रद्द
उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा (UP POLICE EXAM 2024) 17 फरवरी 2024 दिन शनिवार और 18 फरवरी 2024 दिन रविवार को दो दिन चार पालियों मे सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की गई थी और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 3.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक आयोजित की गई थी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अब यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा को रद्द करने के आदेश दिए हैं। और 6 महीने के भीतर दुबारा परीक्षा आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं। यह आदेश उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर गृह विभाग द्वारा जारी किया गया है।
कब आयोजित होगी यूपी पुलिस भर्ती की दुबारा परीक्षा (UP POLICE EXAM 2024)
हमारी टीम को मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती की दोबारा परीक्षा 20 अप्रैल और 21 अप्रैल 2024 को ही आयोजित की जा सकती है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा अभी आधिकारिक तिथि जारी नहीं की गई है आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस का इंतजार करें जल्द ही यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती का री एग्जाम की आधिकारिक तिथि घोषित कर दी जाएगी।
क्या जारी हुआ है आधिकारिक नोटिस
(UP POLICE EXAM 2024) दिनांक 17 फ़रवरी व 18 फरवरी 2024 को संपन्न हुई यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के संबंध में प्राप्त तथ्यों सूचनाओं की परीक्षण के आधार पर शासन द्वारा सम्यक विचारों उपरांत सुचिता एवं पारदर्शिता के उच्चतम मानकों को दृष्टिगत इस परीक्षा को निरस्त करने का निर्णय लिया गया है शासन ने भर्ती बोर्ड को यह निर्देश दिए हैं कि जिस भी स्तर पर लापरवाही बरती गई है उनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराकर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए शासन ने प्रकरण की जांच एसटीएफ से कराए जाने का निर्देश भी दिया है।