BPSC TRE 3.0 Notification: अब अपीयरिंग STET CTET BED DELED को भी मौका, बीपीएससी ने नोटीफिकेशन में किया बदलाव...
बिहार शिक्षक भर्ती तीसरे चरण से सम्बन्धित आवश्यक सूचना नॉटिफिकेशन जारी
विज्ञापन सं.-22/2024, शिक्षा विभाग एवं अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग, बिहार के अन्तर्गत विद्यालय अध्यापक के पदों पर नियुक्ति हेतु सुयोग्य भारतीय उम्मीदवारों से विहित प्रपत्र में ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं।
2. ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने से संबंधित तिथि एवं अन्य निर्देश निम्नांकित हैं:-
1.रजिस्ट्रेशन एवं भुगतान प्रारम्भ करने की तिथि
10.02.2024 से 23.02.2024 तक
2.विलम्ब शुल्क के साथ रजिस्ट्रेशन एवं भुगतान की अंतिम तिथि 25.02.2024
3.ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ करने की तिथि
10.02.2024
4.ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि
25.02.2024 (अविस्तारणीय)
3. उपर्युक्त विज्ञापन के संबंध में विस्तृत सूचना/विवरणी एवं जानकारी आयोग के वेबसाईट www.bpsc.bih.nic.in पर प्रदर्शित है।
4. ऑनलाइन आवेदन भरने से संबंधित आवश्यक (विस्तृत) निर्देश आयोग के आधिकारिक वेबसाईट www.bpsc.bih.nic.in/www.onlinebpsc.bihar.gov.in पर प्रदर्शित है।
5. अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन भरने की प्रक्रिया प्रारम्भ करने के पूर्व वेबसाईट पर प्रदर्शित विस्तृत विज्ञापन एवं ऑनलाइन आवेदन भरने हेतु आवश्यक एवं विस्तृत निर्देश का भली-भाँति अध्ययन कर लेंगे।
बिहार शिक्षक भर्ती अन्य राज्य के पुरूष हो या महिला
CTET 90 MARKS Eligible
STET 75 MARKS Eligible
TRE 3.0 की बहाली में नया आरक्षण कानून लागू होगा।
जहां UR को 25%
EWS को 10%
BC को 18%
EBC को 25%
SC को 20%
ST को 2% का लाभ मिलेगा।