BPSC TRE 3.0 Recruitment:सबसे ज्यादा रिक्त पद माध्यमिक वर्ग में, बीपीएससी ने 76582 पदो के लिए जारी किया नोटिफिकेशन...
बिहार शिक्षक भर्ती तीसरे चरण के विज्ञापन बिहार लोक सेवा आयोग बीपीएससी द्वारा जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा भी बीपीएससी ही आयोजित करने जा रही है रिक्त पदों की संख्या बिहार लोक सेवा आयोग को शिक्षा विभाग द्वारा सौंप दिया गया है अब जल्द ही बिहार लोक सेवा आयोग और शिक्षा विभाग के बीच बैठक होने के बाद बिहार लोक सेवा आयोग रिक्त पदों के सापेक्ष विज्ञापन जारी कर देगा और तीसरे चरण की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो जाएगी हमारी टीम को मिली जानकारी के अनुसार लगभग 76582 पदों पर विज्ञापन जारी करने की तैयारी चल रही है हालांकि अभी शिक्षा विभाग और बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा कोई आधिकारिक सूचना जारी नहीं की गई है कि कितने रिक्त पदों का अधियाचन बीपीएससी को प्राप्त हुआ है और कितने पदों पर विज्ञापन जारी किया जाएगा हालांकि दूसरे चरण के शिक्षक भर्ती परीक्षा में भी 14000 पद रिक्त बचे हुए हैं जिन पर नियुक्तियां नही हो सकी है और उन पदों पर सप्लीमेंट्री परिणाम भी जारी नही किया गया था अब उन रिक्त पदों को भी तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती मे जोड़ दिया जाएगा इस प्रकार कुल मिलाकर 76 हज़ार पदो के लिए विज्ञापन जारी किया जा सकता हैं। दूसरे चरण की शिक्षक भर्ती का पूरक परिणाम नही आएगा और जो पद रिक्त बचे है वो tre 3.0 में जोड दिया जायेगे STET 2024 को मौका मिल सकता हैं हो बी एड बीटीसी appearing वालो को मौका नहीं।
कैसे और कहा से करे तयारी
Gs (40 सवाल) स्ट्रेटजी फार bpsc
15 सवाल तो मैथ और साइंस से ही रहते हैं जिन्हे आसानी से किया जाता है पिछला पेपर देख लो किस टॉपिक से दे रहा है जो टॉपिक ना आता हो यूट्यूब से सर्च करके (आदित्य रंजन या गगन प्रताप से या जिसका आपको समझ आता हो मैथ पढ़ ले साइंस तो बताया ही उसी से काम हो जायेगा)पढ़ ले ।
हिस्ट्री– bpsc में मॉडर्न हिस्ट्री और 1–2 बिहार हिस्ट्री से ही अधिकतम सवाल पूछे जाते है तो आप लोग खान सर के नोट्स से मॉडर्न हिस्ट्री एक बार पढ़ के रट ले ( 20–25 पेज है जल्दी से खत्म हो जाएगी ) और the officers academy ke शशि शरण सर के यूट्यूब वीडियो से मॉडर्न हिस्ट्री और बिहार हिस्ट्री के क्वेश्चन की प्रैक्टिस( teaching by rojgar with Ankit के टीचर की भी बिहार स्पेशल की 1–2मैराथन वीडियो देख सकते है सवालों के प्रैक्टिस के लिए) और फिर भी एक्स्ट्रा टाइम मिले तो bpsc के प्रीवियस ईयर क्वेश्चन देख सकते हैं।
पॉलिटी – लुसेंट से पाॅलिटी पढ़ ले महत्वपूर्ण अनुच्छेद और महत्वपूर्ण संविधान संशोधन(1–55 तक तो रट ही ले एक– एक अनुच्छेद बाकी जो महत्वपूर्ण हो
जियोग्राफी – जियोग्राफी तो मैने पहले ही खान सर से पूरा पढ़ा है तो वही रिवाइज कर लिया था उतना पढ़ने का समय तो नही है आप लोग लुसेंट से पढ़ सकते है या महेश वर्णवाल से(खान सर की नोट्स तो बेस्ट है लेकिन वो ज्यादा हो जाएगी उतना पढ़ नही पाएंगे )
करेंट अफेयर्स – करेंट अफेयर्स स्पीडी की ईयरली वाली लेटेस्ट बुक लेके 2–3 बार पढ़ ले (लेटेस्ट आंकड़े, अवार्ड्स,खेल रट ले)और the officers academy के शंकर सर की साल भर की करेंट की वीडियो देख ले अभी हो सकता है कुछ वीडियो और आए) समय हो तो कुमार गौरव सर की वीडियो भी वीडियो देख सकते है साल भर वाली
Tre1.0 और Tre2.0 के सभी पेपर के gs पार्ट के सवालों को देख ले प्रैक्टिस के लिए
नोट– ये एक्सपर्ट का व्यक्तिगत अनुभव है
