RPF Recruitment 2024: रेलवे सुरक्षा बल में 2250 पदों पर निकली भर्ती, ये है शैक्षिक योग्यता और आवेदन प्रक्रिया


RPF Recruitment 2024: रेलवे सुरक्षा बल में 2250 पदों पर निकली भर्ती, ये है शैक्षिक योग्यता और आवेदन प्रक्रिया...

अगर आप भारतीय रेलवे में सरकारी नौकरी करने का सपना देख रहे हैं तो आपके लिए ये शानदार मौका हो सकता है. क्योंकि, रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) में सब-इंस्पेक्टर (SI) और कांस्टेबल (Constable) के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. नोटिफिकेशन के मुताबिक, इस भर्ती के माध्यम से रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड आरआरबी कुल 2250 पदों के लिए उम्मीदवारों को चयन करेगा जिसमें 2000 पद कांस्टेबल और 250 पद सब-इंस्पेक्टर के शामिल हैं चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा लिखित परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जाएगी इसके बाद शारीरिक परीक्षण और मेडीकल टेस्ट भी आयोजित होगा शारीरिक परीक्षण में महिला और पुरुष उम्मीदवारों को अलग-अलग समय अलग-अलग दौड़ लगानी होगी. इस भर्ती में 10 फीसदी पद पूर्व सरकारी कर्मचारियों और 15 प्रतिशत पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं.

इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन है. इसलिए उम्मीदवार ऑफलाइन या अन्य किसी माध्यम से आवेदन न करें. ऐसे आवेदनों को अस्वीकार कर दिया जाएगा. इन पदों के लिए आवेदन जनवरी माह की तीसरी सप्ताह में शुरुआत होने की संभावना है आवेदन रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर लिए जाएंगे उम्मीदवार वेबसाइट विजिट करते रहे

शैक्षणिक योग्यता और उम्र सीमा 

रेलवे में कांस्टेबल के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा बारहवीं पास और सब इंस्पेक्टर के पदों के लिए आवेदन करने के वाले उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान, विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री हासिल की हो.

आरपीएफ में कांस्टेबल के पदों के लिए उम्मीदवार की आयु कम से कम 18 वर्ष जबकि अधिकतम 25 वर्ष रखी गई है. जबकि सब-इंस्पेक्टर के पदों के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 27 वर्ष है. वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान  की जाएगी.

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
CLOSE ADVERTISEMENT