JSSC CGL EXAM: जेएसएससी ने एक बार फिर तृतीय स्नातक स्तरीय परीक्षा की तिथि बदली दुबारा जारी होगें एडमिट कार्ड, देखिए नई परीक्षा तिथि...
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा तृतीय स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है परीक्षाएं 28 जनवरी और 4 फरवरी 2024 को आयोजित की जानी है पहले झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा तृतीय स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन दिसंबर 2023 में किया जाना था किंतु एजेंसी के मना किया जाने और नई एजेंसी का चयन न होने पाने के कारण परीक्षा तिथि में बदलाव किया गया अब यह परीक्षाएं 28 जनवरी 2024 और 4 फरवरी 2024 को आयोजित की जानी है यह परीक्षा झारखंड के विभिन्न जिलों में विभिन्न परीक्षा केंद्र पर आयोजित की जाएंगे जिसके एडमिट कार्ड झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 21 जनवरी 2024 को जारी कर दिया गया उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं जिसमें उनकी परीक्षा तिथि , परीक्षा केंद्र का नाम और किस जिले में परीक्षा आयोजित की जानी है सब विवरण दिया गया है उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड में दिए गए दिशा निर्देशों के आधार पर परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होना है। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा परीक्षाएं 28 जनवरी और 4 फरवरी को ही आयोजित की जाएगी अतः उम्मीदवार सोशल मीडिया पर चल रहे हैं वहां से दूर रहकर निर्धारित परीक्षा तिथि और समय पर ही परीक्षा केंद्र पर पहुंचे एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट लगातार विजिट करते रहे।
क्या है पूरी खबर
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा झारखण्ड सामान्य स्नातक तृतीय प्रतियोगिता परीक्षा का एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जेएसएससी सीजीएल के एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करके अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। 28 जनवरी और 4 फरवरी 2024 को आयोजित होने वाली सामान्य स्नातक तृतीय प्रतियोगिता परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। एडमिट कार्ड में उम्मीदवारों की परीक्षा केंद्र का नाम किस शहर में परीक्षा याद की जा रही है और किस तिथि पर आपकी परीक्षा आयोजित होगी कितने बजे परीक्षा केंद्र पर पहुंचना है सारी जानकारियां दी गई है उम्मीदवार एडमिट कार्ड में दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करते हुए परीक्षा केंद्र पर पहुंचे। उम्मीदवार झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट जी jssc.nic.in या नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
JSSC 3RD CGL Admit Card Out link for download
https://jsscjgglcce23.onlinereg.in/yukthaadc24/frmAdcLogin.aspx#no-back-button
कब रद्द हुई थी परीक्षा
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग JSSC द्वारा सामान्य स्नातक तृतीय प्रतियोगिता परीक्षा JSSC 3RD CGL की नई तिथियां घोषित की गई थी पहले यह परीक्षा दिसंबर 2023 में झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजि की जानी थी किंतु एजेंसी के तैयार न होने के कारण इस परीक्षा को रद्द कर दिया गया था। इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को नई परीक्षा तिथि का बेसब्री से इंतजार था। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग जेएसएससी द्वारा झारखंड सामान्य स्नातक प्रतियोगिता परीक्षा 2023 की नई तिथियां 04 फरवरी और 28 जनवरी को घोषित की गई थी जिसके पश्चात से उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड जारी होने का भी बेसब्री से इंतजार था अब झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है।