EMRS Librarion TGT Post Answer key Released : ईएमआरएस ने लाइब्रेरेरियन सहित सभी पदों की उत्तर कुंजी किया जारी क्या रहेंगी कटऑफ, इस दिन आएगा परिणाम



EMRS Librarion TGT Post Answer key Released : ईएमआरएस ने लाइब्रेरेरियन सहित सभी पदों की उत्तर कुंजी किया जारी क्या रहेंगी कटऑफ, इस दिन आएगा परिणाम...

एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल EMRS ने द्वारा कल 03 जनवरी 2024 को टीचिंग और नॉन टीचिंग के विभिन्न पदों के लिए उत्तर कुंजी जारी की थीं कुछ पद जिनकी परीक्षा बाद में आयोजित की गई थी उनकी भी उत्तर कुंजी भी आज  जारी की गई है उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट www.emrs.tribal.gov.in पर जाकर अपनी उत्तर कुंजी का मिलान कर सकते हैं और प्रश्नों पर आपत्तियां भी दर्ज कर सकते हैं अभ्यर्थियों को उत्तर कुंजी का बेसब्री से इंतजार था किंतु 24 दिसंबर 2023 को नक़ल के कारण  कुछ पदों की परीक्षाएं रद्द हो गई थी जिसके कारण उत्तर कुंजी जारी होने में देरी हो रही थी रद्द हुईं परीक्षा 31 दिसंबर 2023 को ईएमआरएस द्वारा आयोजित कराई गई और कल 3 जनवरी 2024  को टीचिंग और नॉन टीचिंग के विभिन्न पदों के लिए उत्तर कुंजी जारी कर दी गई थीं उम्मीदवार तुरंत आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जो इन परीक्षाओं में शामिल हुए थे उत्तर कुंजी का मिलान कर सकते हैं
ईएमआरएस जनजातीय मंत्रालय के अंतर्गत संचालित विद्यालय है जिनमे विभिन्न जनजातीय वर्ग और पिछड़े वर्ग के बच्चो को शिक्षा प्रदान की जाती है 

कब किन पदों के लिए आयोजित हुई परीक्षा

एकलव्य मॉडल रेजीडेंसी स्कूल EMRS में विभिन्न पदों के लिए 16 दिसंबर से परीक्षा की शुरुआत हुई परीक्षा चार दिनों में आयोजित हुई 16 दिसंबर को पहले प्रधानाचार्य और पीजीटी पोस्ट ग्रेजुएट ट्रेनिंग टीचर के पदों के लिए परीक्षाओं का आयोजन किया गया था इसके बाद 17 दिसंबर 2023 को हॉस्टल वार्डन और जूनियर सेक्रेटरी की पदों के लिए परीक्षा हुई तीसरे दिन 23 दिसंबर को टीजीटी के पदों के लिए परीक्षा आयोजित हुई थी और 24 दिसंबर को टीजीटी के दो विषयों कला व संगीत और एक लाइब्रेरियन के पदों पर परीक्षा आयोजित होनी थी जो नकल का आरोप लगाने के बाद रद्द कर दी गई थी 

कब आयोजित की गई रद्द परीक्षाएं

एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल EMRS के पदों की रद्द परीक्षाएं 31 दिसम्बर 2023 आयोजित की गई जिसके लिए परीक्षा की तिथि ईएमआरएस द्वारा ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी की गई थीं यह परीक्षा नैनी प्रयागराज स्थित ग्लोबल रेजिडेंशियल स्कूल में नकल का आरोप लगने के कारण रद्द की गई थी 
Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
SKIP AD