EMRS Exam : एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल के नॉन टीचिंग पदों के लिए ये रहेंगी कटऑफ परिणाम जल्द, टीजीटी के सभी पद की कट ऑफ देखे

 


EMRS Exam : एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल के नॉन टीचिंग पदों के लिए ये रहेंगी कटऑफ परिणाम जल्द, टीजीटी के सभी पद की कट ऑफ देखे... 

एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल के विभिन्न पदों लिए परिक्षाएं सम्पन्न हो चुकी है और उत्तर कुंजी भी जारी की जा चुकी है अब उम्मीदवारों को इन पदों के परीणाम का बेसब्री से इंतजार है हमारी टीम को मिली जानकारी के अनुसार इन पदों के लिए परिणाम जल्द ही emrs की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा उम्मीदवार www.emrstribal.gov.in पर परिणाम देख सकेंगे

सबसे पहले ईएमआरएस नान टीचिंग पदों के लिए परिणाम जारी करने की तैयारी कर रहा है कट ऑफ की बात की जाए तो सबसे कम कट ऑफ हॉस्टल वार्डन पदो के लिए जायेगी लायब्रेरियन पदों के लिए कट ऑफ थोडी ज्यादा रहेगा टीजीटी गणित और टीजीटी विज्ञान वर्ग की कट ऑफ थोडी ज्यादा रह सकती हैं अन्य विषयो की अपेक्षा सबसे कम कट ऑफ टीजीटी मे संगीत और कला विषयो की रह सकती हैं लायब्रेरियन और हास्टल वार्डन पदो के परिणाम जल्द ही ईएमआरएस जारी कर देगा इन पदो के लिए उत्तर कुंजी 30 जनवरी को जारी कर दिया गया था उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.emrs.tribal.gov. in पर जाकर आपत्तिया दर्ज कर सकते है क्यूंकि बाद में कोई आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी और फाइनल उत्तर कुंजी और परिणाम जारी कर दिया जाएगा मीडिया रिपोर्ट की माने तो 20 जनवरी के बाद कभी भी परिणाम जारी किया जा सकता हैं

एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल द्वारा 3 जनवरी 2024 और 04 जनवरी 2024 को सभी पदो के लिए उत्तर कुंजी जारी की जा चुकी है उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.emrs.tribal.gov.in पर जाकर उत्तर कुंजी का मिलान कर सकते है और प्रश्नों पर आपत्तियां दर्ज कर सकते है 

क्या है पूरी खबर 

एकलव्य मॉडल रेजीडेंसी स्कूल EMRS में विभिन्न पदों के लिए 16 दिसंबर से परीक्षा की शुरुआत हुई परीक्षा चार दिनों में आयोजित हुई 16 दिसंबर को पहले प्रधानाचार्य और पीजीटी पोस्ट ग्रेजुएट ट्रेनिंग टीचर के पदों के लिए परीक्षाओं का आयोजन किया गया था इसके बाद 17 दिसंबर 2023 को हॉस्टल वार्डन और जूनियर सेक्रेटरी की पदों के लिए परीक्षा हुई तीसरे दिन 23 दिसंबर को टीजीटी के पदों के लिए परीक्षा आयोजित हुई थी और 24 दिसंबर को टीजीटी के दो विषयों कला व संगीत और एक लाइब्रेरियन के पदों पर परीक्षा आयोजित होनी थी जो नकल का आरोप लगाने के बाद रद्द कर दी गई थी 

प्रधानाचार्य पीजीटी टीजीटी आदि पदों के लिए आवेदन अगस्त 2023 में लिए गए थे परीक्षाएं दिसम्बर 2023 में आयोजित की गई थी और जनवरी 2024 में उत्तर कुंजी जारी की जा चुकी हैं अब जनवरी माह के अंतिम सप्ताह तक परिणाम जारी होने की संभावना है 


Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
SKIP AD