DSSSB TGT Teacher Vacancy: डीएसएसएसबी ने टीजीटी टीचर के पदों पर जारी किया विज्ञापन, जानिए किस विषय से कितने पद

 

DSSSB TGT Teacher Vacancy: डीएसएसएसबी ने टीजीटी टीचर के पदों पर जारी किया विज्ञापन, जानिए किस विषय से कितने पद...

ट्रैनिंग ग्रेजुएट टीचर टीजीटी के पदों पर बंपर भर्ती का विस्तृत नोटीफिकेशन जारी किया जा चुका है। दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड डीएसएसएसबी द्वारा कुल 5118 पदो पर भर्ती की जाएगी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों पर 08 फरवरी 2024 से 08 मार्च 2024 के मध्य आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकेगें आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन पूरी करनी होगी अन्य किसी माध्यम से आवेदन अस्वीकार कर दिया जाएगा। 

इस प्रकार कुल 5118 पदो पर की जाएगी भर्ती 

अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए कुल 2897 पद शमिल है

ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए कुल 724 पद शमिल है

अनूसूचित जाति वर्ग के उम्मीदवारों के लिए कुल 507 पद शमिल है

अनूसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों के लिए कुल 846 पद शमिल है

ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों के लिए कुल 144 पद शमिल है

आवेदन 8 फरवरी 2024 से ऑनलाइन शुरू से होगा

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि अंतिम तिथि 8 मार्च 2024

आनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 08 मार्च 2024

कुल पदों की संख्या 5118 जिसमे सर्वाधिक पद गणित विषय के शिक्षकों के लिए है 1000 से अधिक पदों पर गणित विषय के शिक्षको की भर्ती होंगी 

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन करने का पता dsssbonline.nic.in हैं 

किस विषय के कितने पद पर होगी भर्ती पुरूष और महिला  के लिए अलग अलग पद निर्धारित किए गए हैं 

टीजीटी मैथ मेल के कुल पद 540

टीजीटी मैथ फीमेल के कुल पद 568

टीजीटी इंग्लिश मेल के कुल पद 413

टीजीटी इंग्लिश फीमेल के कुल पद 379

टीजीटी हिंदी मेल के कुल पद 75

टीजीटी हिंदी फीमेल के कुल पद 110

टीजीटी संस्कृत मेल के कुल पद 477

टीजीटी संस्कृत फीमेल के कुल पद 141

टीजीटी पंजाबी मेल के कुल पद 248

टीजीटी पंजाबी मेल फीमेल के कुल पद 307

टीजीटी सोशल साइंस मेल के कुल पद 129

टीजीटी सोशल साइंस फीमेल के कुल पद 179

टीजीटी उर्दू मेल के कुल पद 265

टीजीटी उर्दू फीमेल के कुल पद 365

इसके अलावा ड्राविंग टीचर के कुल 528 पदों पर विज्ञापन जारी किया गया हैं इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया भी 08 फ़रवरी 2024 से शुरू होंगे 


Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
SKIP AD