DSSSB TGT Teacher Notification OUT: डीएसएसएसबी द्वारा टीजीटी के सभी विषयो के 2897 पदों के लिए जारी किए गए विज्ञापन, इस दिन से शुरू होंगे आवेदन

 


DSSSB TGT Teacher Notification OUT: डीएसएसएसबी द्वारा टीजीटी के कई सभी विषयो के 2897 पदों के लिए जारी किए गए विज्ञापन, इस दिन से शुरू होंगे आवेदन...

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड  डीएसएसएसबी के ट्रेनिंग ग्रेजुएट टीचर के कुल 2897 पदों के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 08 फ़रवरी 2024 से इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को www.dsssbonline.nic.in पर जाना होगा आवेदन करने की अंतिम तिथि 8 मार्च 2024 निर्धारित की गई है 8 मार्च 2024 के बाद किसी भी स्थिति में कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे अन्य किसी माध्यम जैसे मेल डाक के माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे डीएसएसएसबी द्वारा टीजीटी के विभिन्न विषयों गणित विज्ञान सोशल साइंस कंप्यूटर साइंस होम साइंस हिन्दी संस्कृत पंजाबी उर्दू आदि विषय के लिए भर्ती की जानी है 

जानिए किस-किस पद के लिए होनी है भर्ती और किस विषय के कितने पद

टीजीटी  मैथ फीमेल के पदों पर बंपर भर्ती  की जा रही है इस रिक्रूटमेंट से टीजीटी मैथ फीमेल की कुल 568 पदों पर भर्ती की जाएगी जिसमें अनारक्षित वर्ग के 192 पद शामिल है ओबीसी वर्ग के 77 एससी के 110 पद एसटी वर्ग के 179 पद ईडब्ल्यूएस के 10 पद शामिल हैं 

टीजीटी  मैथ मेल के पदों पर भी बंपर भर्ती  की जा रही है इस रिक्रूटमेंट से टीजीटी मैथ मेल के कुल 540 पदों पर भर्ती की जाएगी जिसमें अनारक्षित वर्ग के 231 पद शामिल है ओबीसी वर्ग के 105 एससी के 62 पद एसटी वर्ग के 123 पद ईडब्ल्यूएस के 19 पद शामिल हैं 

टीजीटी इंग्लिश मेल के पदों पर भी बंपर भर्ती की जा रही है इस रिक्रूटमेंट से टीजीटी इंग्लिश मेल के कुल 413 पदों पर भर्ती की जाएगी जिसमें अनारक्षित वर्ग के 225 पद शामिल है ओबीसी वर्ग के 42 एससी के 25 पद एसटी वर्ग के 119 पद ईडब्ल्यूएस के 02 पद शामिल हैं 

टीजीटी इंग्लिश फीमेल के पदों पर भी बंपर भर्ती  की जा रही है इस रिक्रूटमेंट से टीजीटी इंग्लिश फीमेल  के कुल 379 पदों पर भर्ती की जाएगी जिसमें अनारक्षित वर्ग के 203 पद शामिल है ओबीसी वर्ग के 22 एससी के 04 पद एसटी वर्ग के 141 पद ईडब्ल्यूएस के 09 पद शामिल हैं 

टीजीटी हिंदी मेल के 75 पदों पर और टीजीटी हिंदी फीमेल के 110 पदों पर भर्ती की जानी है

इसी प्रकार टीजीटी संस्कृत मेल-फीमेल टीजीटी सोशल साइंस मेल फीमेल टीजीटी पंजाबी मेल फीमेल टीजीटी साइंस मेल फीमेल आदि के पदों के लिए भी विज्ञापन जारी किए गए हैं विस्तृत नोटिफिकेशन उम्मीदवार दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड के अधिकारी वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं जिसमें विस्तृत पदों की संख्या दी गई है



Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
CLOSE ADVERTISEMENT