Current Affairs 08 January 2024 : सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण सम सामयिक प्रश्न


 Current Affairs 08 January 2024 : सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण सम सामयिक प्रश्न...

बुरहानपुर को केला प्रसंस्करण के लिए राष्ट्रीय अवॉर्ड प्राप्त

 बुरहानपुर को यह अवॉर्ड केले का उत्पादन, व्यापार बढ़ाने और प्रसंस्करण क्षेत्र में कार्य करने के लिए दिया गया है।

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (DPIIT) के वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट (ODOP) कार्यक्रम का उद्देश्य देश के सभी जिलों में संतुलित क्षेत्रीय विकास को बढ़ावा देकर देश और देशवासियों को आत्मनिर्भर बनाना है।

कतर ने आठ भारतीय नौसेना अधिकारियों की मृत्यदंड की सज़ा को कम कर उसे कारावास की सज़ा "Varying Quantum" में बदल दिया है।इन पर गोपनीय जानकारी साझा करने संबंधी आरोप लगाए गए थे।

भारत में माफ करने/सजा कम करने संबंधी संवैधानिक प्रावधान: अनुच्छेद 72

राष्ट्रपति की क्षमादान शक्ति

लघुकरण (Commutation) -सज़ा की प्रकृति को बदलना जैसे मृत्युदंड को कठोर कारावास में बदलना।

परिहार (Remission) - सज़ा की अवधि को बदलना जैसे 2 वर्ष के कठोर कारावास को 1 वर्ष के कठोर कारावास में बदलना।

 विराम (Respite) - विशेष परिस्थितियों की वजह से सज़ा को कम करना जैसे शारीरिक अपंगता या महिलाओं कि गर्भावस्था के कारण।

प्रविलंबन (Reprieve) - किसी दंड को कुछ समय के लिये टालने की प्रक्रिया जैसे फाँसी को कुछ समय के लिये टालना।

क्षमा (Pardon) - पूर्णतः माफ़ कर देना (इसका तकनीकी मतलब यह है कि अपराध कभी हुआ ही नहीं।

संविधान के अनुच्छेद 161 द्वारा राज्य के राज्यपाल को भी क्षमादान की शक्ति प्रदान की गई है।राज्यपाल राज्य के विधि विरुद्ध अपराध में दोषी व्यक्ति के संदर्भ में यह शक्ति रखता है 

राज्यपाल को मृत्यदंड को क्षमा करने का अधिकार नहीं है।राज्यपाल मृत्यदंड को निलंबित, दंड अवधि को कम करना एवं दंड का स्वरूप बदल सकता है।

 QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी सस्टेनेबिलिटी रैंकिंग

 विश्व :- टोरंटो विश्वविद्यालय प्रथम स्थान भारत :- दिल्ली यूनिवर्सिटी > आईआईटी बॉम्बे > आईआईटी मद्रास

पूसा-2090, IARI द्वारा विकसित कम अवधि में अधिक उपज देने वाली धान की किस्म है।

विकसित भारत @2047: युवाओं की आवाज' पहल

विकसित भारत @2047: युवाओं की आवाज' पहल देश के युवाओं को विकसित भारत के दृष्टिकोण में विचारों का योगदान करने के लिए एक मंच प्रदान करेगी।

इबू ज्वालामुखी:इंडोनेशियाई

पूर्वी इंडोनेशियाई प्रांत उत्तरी मालुकु में हल्माहेरा द्वीप पर इबू ज्वालामुखी गुरुवार को स्थानीय समयानुसार सुबह 11 बजे लिए फट गया, जिससे 1,200 मीटर ऊपर तक राख फैल गई।

मोहन यादव (Mohan Yadav) को मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री (Madhya Pradesh New CM) के रूप में चुना गया है। 

राज्यपाल:-श्री मंगूभाई पटेल

विधानसभा स्पीकर:- नरेन्द्र सिंह तोमर

राज्यसभा सीट:- 11

लोकसभा सीट:- 29

विधानसभा सीट:- 230

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
CLOSE ADVERTISEMENT