BPSC TRE 3.0 Notification: अपीयरिंग को भी मौका बीपीएससी ने TRE 3.0 शिक्षक भर्ती के पदो पर जारी किया विज्ञापन, इस दिन से शुरू होंगे आवेदन...
बिहार लोक सेवा आयोग बीपीएससी द्वारा tre 3.0 पदो के लिए जल्द ही विज्ञापन जारी करने जा रहा है इन पदों पर जल्द ही आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जायेगी विज्ञापन 15 फरवरी 2024 तक ज़ारी किए जा सकते है और मार्च के तीसरे सप्ताह में इन पदों पर परिक्षाएं आयोजित की जा सकती हैं।
BPSC TRE 3.0 महत्व पूर्ण बाते
TRE 2.0 पूरक result अब नही आएगा और जो पद बचे है वो 3.0 में add हो जायेगे
आप लोगों के पास मात्र 45 Days का टाइम है
लगभग एक लाख पद आएंगे
STET 2024 Valid हो जाएगा बी एड BTC Appear का नही कह सकते अभी
NCERT/SCERT 6-12th+PYQ+ Practice set/Mock test/Authentic Books लेकर कुर्सी लगाकर बैठ जाओ
TRE 3.0 का मौका चुनाव के कारण मिला है जल्दी अब तो अगस्त 2025 में मिलेगा तब तक 03 chance भी खत्म
क्या है नोटिस
हमारी टीम को मिली जानकारी के अनुसार फरवरी माह में परीक्षा के लिए विज्ञापन जारी किया जा सकता है और मार्च में परीक्षाएं आयोजित की जा सकती है मार्च के अंतिम सप्ताह तक नियुक्ति पत्र दिए जा सकते हैं लगभग 1 लाख से अधिक पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूरी की जा सकती है आईए जानते हैं किस वर्ग के लिए कितने पद पर भर्ती की जाएगी और कब भर्ती के लिए आवेदन और परीक्षा आयोजित की जाएगी।
प्राथमिक वर्ग कक्षा 1 से कक्षा 5 तक के 50 हज़ार पदो पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो सकती हैं
माध्यमिक वर्ग कक्षा 6 से कक्षा 8 वर्ग के 25 हज़ार पदो पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो सकती है
उच्च माध्यमिक वर्ग कक्षा 9 से 12 तक 20 हज़ार पदो पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो सकती है
बिहार लोक सेवा आयोग बीपीएससी द्वारा तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा का विज्ञापन जल्द जारी कर दिया जाएगा