
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा लेखपाल के 8085 पदों के लिए अंतिम परिणाम जारी किया जा चुका है इसका उम्मीदवारों को बेसब्री से इंतजार था 8085 पदों के सापेक्ष 7897 उम्मीदवारों को ही अंतिम रुप से चयनित किया गया है उम्मीदवार परीक्षा का अंतिम परिणाम उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.upsssc.gov.in पर जाकर परीक्षा परिणाम देख सकते है UP लेखपाल 2023 में अंतिम रूप से चयनित 7897 अभ्यर्थियों की कट ऑफ ( 100 मार्क्स में से)
कट ऑफ अंक इस प्रकार है
जनरल कैटेगरी की उम्मीदवारों के लिए कट ऑफ 83.25
ईडब्ल्यूएस वर्ग की उम्मीदवारों के लिए कट ऑफ 81.25
ओबीसी वर्ग की उम्मीदवारों के लिए कट ऑफ 81.25
महिला वर्ग की उम्मीदवारों के लिए कट ऑफ 77.25
अनुसूचित जाति वर्ग के लिए कट ऑफ 75
अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए कट ऑफ सत्ता 67.50
क्या है पूरी खबर
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा लेखपाल के 8085 पदो के लिए विज्ञापन जनवरी 2022 मे जारी किया गया था इसके मुख्य परीक्षा का आयोजन 31 जुलाई 2022 को किया गया फिर उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा उत्तर कुंजी जारी की गई उसके पश्चात अभिलेख परीक्षण के लिए परिणाम जून 2023 में घोषित किया गया अब अभिलेख परीक्षण में शामिल हुए उम्मीदवारों को अन्तिम परिणाम का बेसब्री से इंतजार था
लेखपाल भर्ती परिणाम के बाद लेखपाल बनने वाले अभ्यर्थियों की सैलरी (50% महंगाई भत्ते के साथ)
▪️UP लेखपाल का ग्रेड पे👉2000
▪️UP लेखपाल का मूल वेतन👉₹21700
▪️महंगाई भत्ता 👉21700×0.5=₹10850
मूल वेतन+महंगाई भत्ता(A) =₹32550
अतिरिक्त भत्ते
▫️यात्रा भत्ता👉₹300
▫️ स्टेशनरी भत्ता👉₹100
▫️मकान भत्ता👉₹800
▫️स्पेशल भत्ता👉₹100
कुल अतिरिक भत्ते(B)=₹1300
ग्रॉस सैलरी👉(A+B)=मूल वेतन+महंगाई भत्ता+अतिरिक्त भत्ते
=₹32550+₹1300
=₹33850
NPS हेतु देय (C)👉(मूल वेतन+महंगाई भत्ता)×10%
=₹32550×10%
=₹3255
बीमा के लिए देय(D)👉₹100
कुल कटौती👉3255+100=₹3355
In hand सैलरी (जो खाते में आएगी)=ग्रॉस सैलरी-NPS- बीमा
=(A+B)-(C+D)
=(मूल वेतन+महंगाई भत्ता+अतिरिक्त भत्ते)-(NPS+बीमा)
=₹33850-₹3355=₹30495
यह वेतन 0% टैक्स स्लैब(7 लाख से कम) में है अतः इस पर कोई आयकर नही देय होगा।
अतः इस 4% महंगाई भत्ते की वृद्धि के बाद नवनियुक्त लेखपाल के खाते में प्रतिमाह ₹30495 रुपए प्राप्त होंगे।