Uttar Pradesh TGT PGT 2022 Update: TGT PGT भर्ती प्रक्रिया में बड़ा बदलाव, देखिए अपडेट...
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड द्वारा जून 2022 में टीजीटी और पीजीटी की कुल 4163 पदों पर विज्ञापन जारी किया गया था जिसकी आवेदन की प्रक्रिया 9 जून 2022 को शुरू की गई थी और अंतिम तिथि 9 जुलाई 2022 निर्धारित की गई थी 1 महीने तक ऑनलाइन आवेदन लिए जाने के बाद लगभग डेढ़ साल का समय बीत चुका है अब तक परीक्षा तिथि घोषित नहीं की जा चुकी है उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नई शिक्षा सेवा चयन आयोग का गठन करने के पश्चात परीक्षा कराने की बात कही जा रही थी उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नया शिक्षा सेवा चयन आयोग गठित किया जा चुका है अब अध्यक्ष और सदस्यों की पदों पर भर्ती की जानी है अध्यक्ष और सदस्यों की पदों पर भर्ती पूरी होने के पश्चात जल्द ही शिक्षा सेवा चयन आयोग टीजीटी पीजीटी की कुल 4163 पदों के लिए परीक्षा तिथि घोषित कर देगा जिसमें टीजीटी के कुल 3539 पद और पीजीटी के विभिन्न विषयों के 624 पद शामिल है
क्या हुआ है महत्व पूर्ण बदलाव
उत्तर प्रदेश में अब होने वाली टीजीटी और प्रवक्ता पीजीटी भर्ती में सामान्य ज्ञान के प्रश्न भी पूछे जाएंगे पहले सिर्फ संबंधित विषय से ही प्रश्न पूछे जाते ही थे लेकिन अब उच्च शिक्षा सेवा चयन आयोग के गठन के बाद सामान्य ज्ञान के प्रश्न भी टीजीटी और पीजीटी परीक्षा की प्रश्न पत्र में दिखाई देंगे सामान्य ज्ञान के प्रश्नों में इतिहास भूगोल नागरिक विषय सामान्य विज्ञान और करंट अफेयर्स के प्रश्न शामिल किया जा सकते हैं जिसका विस्तृत सिलेबस जल्द ही उच्च शिक्षा सेवा चयन आयोग जारी कर देगा
क्या है पूरी खबर
प्रदेश के 4512 सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक टीजीटी और प्रवक्ता पीजीटी भर्ती के लिए होने वाली लिखित परीक्षा के पैटर्न में बदलाव किया गया है 13 दिसंबर को जारी उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग अधिनियम 2023 की नियमावली में यह व्यवस्था दी गई है अब तक शिक्षक भर्ती के लिए परीक्षा में केवल संबंधित विषय के प्रश्न ही पूछे जाते थे लेकिन अब 2 घंटे के लिए होने वाली परीक्षा में पूछे जाने वाले वस्तुनिष्ठ प्रश्नों में सामान्य ज्ञान के प्रश्न भी रहेंगे इससे अभ्यर्थी के विषय ज्ञान के अलावा सामान्य ज्ञान का भी परीक्षण हो सकेगा हालंकि अभी यह साफ नहीं है कि प्रश्न पत्र में कितने प्रश्न विषय से और कितने सामान्य ज्ञान के होंगे प्रशिक्षित स्नातक की भर्ती सिर्फ लिखित परीक्षा के आधार पर होगी और प्रवक्ता की भर्ती लिखित परीक्षा के साथ साक्षात्कार भी होगा प्रवक्ता में लिखित परीक्षा के लिए पूर्णांक का 90% और साक्षात्कार 10% अंक होगा