UP POLICE BHARTI : कांस्टेबल भर्ती के लिए पे स्केल सहित महत्वपूर्ण जानकारियां आई सामने, देखें अपडेट


UP POLICE BHARTI 2023 : उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल (UP POLICE CONSTABLE) के पदों पर होने वाली भर्ती के लिए भर्ती के लिए बोर्ड द्वारा आवेदन प्रक्रिया शुरू होने से पहले कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की गई हैं, जिनमें सबसे महत्वपूर्ण है पे स्केल। यानी की पुलिस कांस्टेबल (POLICE CONSTABLE) के पदों पर होने वाली भर्ती के लिए चयनित अभ्यर्थियों को कितनी सैलरी प्रदान की जाएगी। वहीं साथ ही इस आर्टिकल में आप जानेंगे कि भर्ती बोर्ड कितने पदों पर भर्ती आयोजित कर रहा है और उसके लिए क्या-क्या महत्वपूर्ण योग्यताएं हैं...

इतनी होगी चयनित अभ्यर्थियों की सैलरी (This much will be the salary of the selected candidates) -

अगर आप उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) द्वारा आयोजित की जा रही यूपी कांस्टेबल परीक्षा में उत्तीर्ण होते हैं और नौकरी के लिए चयनित होते हैं, तो आपको पद के अनुसार तनख्वाह प्रदान की जाएगी। ज्ञात हो कि यूपी पुलिस कांस्टेबल को पे मैट्रिक्स के 7वें वेतन आयोग के तहत तनख्वाह मिलती है। जहां यह तनख्वाह 35,000 रुपये से 40,000 रुपये प्रतिमश के बीच होती है। इस तरह सालाना तनख्वाह करीब 4,20,000 रुपये से लेकर 4,80,000 रुपये तक होगी।

ये अभ्यर्थी होंगे आवेदन के पात्र (These candidates will be eligible to apply) -

यूपी पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड (UPPBPB), लखनऊ द्वारा यूपी में पुलिस कांस्टेबल के कुल हजारों पदों पर निकाली जाने वाली भर्तियों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की उम्र सीमा और शैक्षणिक योग्यता पहले ही स्पष्ट कर दी गई है। जहां प्राप्त जानकारी के अनुसार यूपी पुलिस कांस्टेबल के पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 22 वर्ष होनी चाहिए। वहीं शैक्षणिक योग्यता के रूप में अभ्यर्थियों को कम से कम कक्षा 12वीं पास होना चाहिए।

कुल इतने पदों पर निकाली जाएगी भर्ती (Total recruitment will be done on so many posts) -

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने प्रदेश में पुलिस कांस्टेबल के पदों पर फिलहाल आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि भले ही स्पष्ट न की हो, परंतु इन पदों पर भर्ती के लिए पदों की संख्या जरूर स्पष्ट कर दी है। हालांकि पदों की संख्या में इजाफा किया गया है। बता दें कि पहले यूपी पुलिस कांस्टेबल के कुल 37,000 पदों पर भर्ती निकाली जानी थी। जिसे बाद में बढ़ाकर 50 हजार से अधिक कर दिया गया है। दरअसल अब यूपी में पुलिस कांस्टेबल के कुल 52,699 पदों पर भर्ती निकाली जाएगी। 

इसी तरह की अप्डेट्स हम लगातार आपको देते रहते हैं और अगर आप चाहते हैं कि हमारे द्वारा प्रकाशित की गई हर खबर और अपडेट आपको सबसे पहले मिले तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं। हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए हरे रंग की पट्टी वाले लिंक पर क्लिक करिये।
Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
CLOSE ADVERTISEMENT