SSC GD Constable Recruitment 2023: एसएससी जीडी 2023 के कुल इतने पदो पर होगी भर्ती एसएससी ने ज़ारी की नोटिस, देखिए अपडेट...
एसएससी ने male और female के अलग अलग पदों के लिए फोर्स वाइज फुल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है
BSF के कुल 5211 पद MALE के रिक्त है जिसमे UR के 1956 पद ईडब्ल्यूएस के 1025 पद ओबीसी के 1028 पद एससी के 735 पद और ST के 467 पद रिक्त है
बीएसएफ के कुल 963 पद FEMALE के रिक्त है
कुल 6174 पद रिक्त हैं
CISF के 9913 पद MALE के रिक्त है 1112 पद FEMALE के रिक्त है
कुल 11025 पद रिक्त हैं
CRPF के कुल 3337 पद रिक्त हैं
SSB के कुल 635 पद रिक्त है जिसमे 593 पद MALE और 42 पद फीमेल के हैं
ITBP के कुल 3189 पद रिक्त हैं जिसमे MALE के 2694 पद और FEMALE के 495 पद रिक्त है
ASAM RIFELS के कुल 1490 पद रिक्त हैं जिसमे MALE के 1448 और FEMALE के 48 पद रिक्त है
SSF के कुल 296 पद रिक्त है जिसमे MALE के कुल 222 पद और FEMALE के 74 पद रिक्त हैं
कर्मचारी चयन आयोग द्वारा एसएससी जीडी कांस्टेबल 2023 की टेनिटेटिव वैकेंसी जारी कर दी गई है जिसमें 26146 पदों पर भर्ती की जाएगी
क्या है नोटिस
इन पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर 2023 तक निर्धारित है उम्मीदवार अंतिम तिथि का इंतजार ना करते हुए जल्द से जल्द आवेदन प्रक्रिया पूरी कर ले
क्या है चयन प्रक्रिया
एसएससी जीडी के पहले चरण में कंप्यूटर आधारित एक परीक्षा होगी फरवरी में आयोजित होने वाली इस परीक्षा में जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग के 20 प्रश्न जनरल नॉलेज एंड जनरल अवेयरनेस की 20 प्रश्न एलिमेंट्री मैथ के 20 प्रश्न और अंग्रेजी अथवा हिंदी में से किसी एक में आपको 20 प्रश्न से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे
एसएससी जीडी के दूसरी चरण में फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट आयोजित किया जाएगा इसके तहत पुरूष उम्मीदवार के लिए 24 मिनट में 5 किलोमीटर दौड़ और महिला उम्मीदवार के लिए 8 मिनट में 1.6 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होगी पुरुष की ऊंचाई 170 सेंटीमीटर तथा महिला की ऊंचाई 157 सेंटीमीटर होनी चाहिए
एसएससी जीडी के तीसरे चरण में मेडिकल टेस्ट भी आयोजित किया जाता है