SSC CHSL TIER 1 REVISED RESULT: कर्मचारी चयन आयोग ने CHSL परीक्षा का रिवाइज्ड रिजल्ट किया जारी, कैसे करें चेक...
कर्मचारी चयन आयोग ने कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल tier 1 परीक्षा का रिवाइज्ड रिजल्ट जारी कर दिया है एसएससी की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर रिवाइज्ड रिजल्ट उम्मीदवार चेक कर सकते हैं रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवार को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालकर लॉगिन करना होगा इ ओपीसके पश्चात ही उम्मीदवार अपना रिवाइज्ड परिणाम देख सकेंगे
क्या है पूरी खबर
कर्मचारी चयन आयोग द्वारा सीएचएसएल टायर वन का परिणाम कुछ दिनों पहले जारी किया जा चुका है अब कर्मचारी चयन आयोग ने chsl टायर वन का रिवाइज्ड रिजल्ट जारी किया है यह परिणाम एसएससी अपने ऑफिशियल वेबसाइट www.ssc.nic.in पर जारी किया गया है जिन उम्मीदवारों ने कर्मचारी चयन आयोग की chsl परीक्षा में आवेदन किया था वह अपने परिणाम ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं
कर्मचारी चयन आयोग ने CHSL टायर वन का रिजल्ट 27 सितंबर 2023 को जारी किया था जिसमें 17495 कैंडिडेट लिस्ट वन अर्थात एलडीसी JSA के पदों पर सफल हुए थे वही 754 उम्मीदवार लिस्ट 2 DEO CAG पदों के लिए सफल घोषित किए गए थे और 1307 उम्मीदवार लिस्ट 3 अदर पोस्ट DEO CAG के लिए सफ़ल घोषित किए गए थे जिनका टायर टू का एग्जाम 2 नवंबर 2023 को आयोजित किया गया था अब कर्मचारी चयन आयोग द्वारा टायर 1 का दोबारा परिणाम जारी किया गया है कर्मचारी चयन आयोग सफ़ल उम्मीदवारों का टायर टू का दोबारा एग्जाम आयोजित करेगा
कल 145 उम्मीदवारों को TIER 2 में दोबारा सफल घोषित किया गया है
LIST 1 LDC/JSA 140 उम्मीदवार
LIST 2 DEO CAG 01 उम्मीदवार
LIST 3 04 उम्मीदवार
कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जारी सूचना के अनुसार जिन 145 उम्मीदवारों को दोबारा परिणाम जारी किए गए हैं उनकी TIER 2 की परीक्षाएं जल्द ही एसएससी आयोजित की जाएगी उम्मीदवार चयन आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट SSC.NIC.IN चेक करते रहे एडमिट कार्ड जल्द ही जारी करके सफ़ल उम्मीदवारों का एग्जाम कराया जाएगा