SSB Constable / ASI / HC CBT Exam Admit Card Released: एसएसबी द्वारा आयोजित कांस्टेबल दरोगा सहित विभिन्न पदों पर होने वाली परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें चेक...
सशस्त्र सीमा बल एसएसबी द्वारा कांस्टेबल सब इंस्पेक्टर हेड कांस्टेबल स्टेनोग्राफर सहित कुल 1638 विभिन्न पदों का विज्ञापन जारी किया गया था और आवेदन की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी थी अब आवेदन किए उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड और परीक्षा तिथि का बेसब्री से इंतजार था आज इन पदों के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है जिन उम्मीदवारों ने सशस्त्र सीमा बल एसएसबी के इन पदों पर आवेदन किया था वह ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं उम्मीदवारों को परीक्षा के समय मूल एडमिट कार्ड और मूल पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस पैन कार्ड इनमें से कोई एक और दो पासपोर्ट साइज फोटो साथ में लेकर निर्धारित समय पर निर्धारित परीक्षा केंद्र पहुंचना अनिवार्य किया गया है
SSB Constable / ASI / HC CBT Exam Admit Card Released
TOTAL post 1638
किस विभाग में कितने पद
SSB Constable Tradesman 2023 के विभिन्न विभाग मे पदो की संख्या 543 हैं इन विभिन्न विभागों में कांस्टेबल ड्राइवर कांस्टेबल वेटरिनरी कांस्टेबल कारपेंटर कांस्टेबल बार्बर कांस्टेबल वायरमैन आदि पद शामिल हैं
SSB Head Constables 2023 के विभिन्न विभाग में पदों की संख्या 913 हैं
SSB Assistant Sub Inspector ASI Paramedical के विभिन्न विभागों में पदों की संख्या 30 है
Assistant Sub Inspector ASI (Steno) में पदों की कुल संख्या 40 हैं
SSB Sub-Inspectors SI के विभिन्न विभागों मे पदो कुल संख्या 110 है
महत्व पूर्ण तिथियां
इन पदों पर आनलाइन आवेदन प्रारंभ होने की तिथि 20 में 2023 और ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 18 जून 2023 निर्धारित की गई थी कुछ पदों पर परीक्षाएं 13 जुलाई 2023 को आयोजित कर ली गई थी अब कुछ अन्य पदों की परीक्षाएं 26 और 27 दिसंबर 2023 को एसएसबी द्वारा आयोजित की जाएगी इसके लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है
एसएसबी द्वारा 26 और 27 दिसंबर 2023 को इन पदों पर अयोजित होगी परीक्षाएं
ASI(Pharmacist & Stenographer), HC Electrician & Communication, Constable Non-GD Posts CBT Exam Date : 26-27 December 2023
इन पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग ओबीसी वर्ग और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क कुछ पदों के लिए ₹100 और कुछ पदों के लिए ₹200 निर्धारित की गई थी वहीं अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति पर के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क शून्य रुपए निर्धारित थे अर्थात उन्हें कोई भी आवेदन शुल्क नहीं देना था