राजस्थान बोर्ड द्वारा 31000 पदों पर तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए अब कभी भी खुशखबरी आ सकती है निर्वाचन आयोग ने 11 दिसंबर को चुनाव तक REET की प्रक्रिया पर रोक लगाई थी अब चुनाव खत्म हो चुके हैं ऐसे में कभी भी REET का विज्ञापन जारी हो सकता है और REET की आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो सकती है राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड पूरी तरह से REET के आयोजन के लिए तैयार है राज्य सरकार के निर्देशों का इंतजार हो रहा है राजस्थान बोर्ड की जानकारी के अनुसार जल्द ही REET का विज्ञापन जारी कर दिया जाएगा REET की परीक्षा राजस्थान बोर्ड द्वारा मार्च और अप्रैल महीने में आयोजित की जा सकती है REET के बाद 31000 पदों पर शिक्षक भर्ती होगी
आवेदन शुल्क
राजस्थान बोर्ड द्वारा Reet में आवेदन करने के लिए दोनो पेपर का अलग अलग आवेदन शुल्क निर्धारीत है सिंगल पेपर के लिए आवेदन शुल्क 550 रुपए और दोनों पेपर के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपए राजस्थान बोर्ड द्वारा निर्धारित है सभी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क समान है
कक्षा 1 से 5 के लिए योग्यता
10+2 (Intermediate) Exam with 50% Marks with Passed / Appearing 2 Year Diploma in Elementary Education OR
10+2 (Intermediate) Exam with 50% Marks and B.E.l.Ed 4 Year Course OR
10+2 (Senior Secondary) Exam with 50% Marks and Diploma in Education (Spl) OR
Bachelor Degree with 2 Year Diploma in Elementary Education
कक्षा 6 से 8 के लिए योग्यता
Bachelor Degree with 2 Year Diploma in Elementary Education OR
Bachelor / Master Degree with 50% Marks with Passed / Appearing B.Ed Degree Bachelor Degree with 50% Marks and B.Ed. Spl Degree
Senior Secondary with 50% Marks and B.A.Ed or B.Sc.Ed 4 Year Course