EMRS TGT PGT UPDATE: एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल की टीचिंग पदों के लिए जारी हुई नई सूचनाइस दिन जारी होगें एडमिट कार्ड, जानिए क्या है नोटिस

 

EMRS TGT PGT UPDATE: एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल की टीचिंग पदों के लिए जारी हुई नई सूचना इस दिन जारी होगें एडमिट कार्ड, जानिए क्या है नोटिस...

एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल EMRS मिनिस्ट्री ऑफ़ ट्राईबल अफेयर्स जनजाति मंत्रालय के विभिन्न विभागों में शिक्षकों के पदों पर भर्ती प्रक्रिया चल रही है अब मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल द्वारा कुछ नई सूचना जारी की गई है

एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल में PGT पदों के लिए सिलेबस

एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल में पोस्ट ग्रेजुएट ट्रेनिंग टीचर PGT पदों का सिलेबस जारी कर दिए गए है इसमें 130 अंकों की ऑब्जेक्टिव एग्जाम और 20 अंकों का लैंग्वेज टेस्ट लिया जाएगा कुल 130अंको में से 10 अंक समान्य अध्ययन विषय से पूछे जाएंगे जिसमें 10 क्वेश्चन पूछे जाएंगे रीजनिंग एबिलिटी यानी तर्कशक्ति परीक्षण से 20 क्वेश्चन होंगे जो 20 अंकों के होंगे नॉलेज आफ आईसीटी से 10 प्रश्न पूछे जाएंगे जो 10 अंकों के होगें टीचिंग एटीट्यूड की कुल 10 प्रश्न पूछे जाएंगे जो 10 अंकों के होंगे इसके अलावा 80 प्रश्न पेडगॉजी और सब्जेक्ट के प्रश्न रहेंगे जो 80 अंकों के होंगे

20 अंक का लैंग्वेज टेस्ट होगा जिसमें जनरल इंग्लिश और जनरल हिंदी  के प्रश्न पूछे जाएंगे सामान्य अंग्रेजी के 10 प्रश्न और सामान हिंदी के भी 10 प्रश्न होंगे कुल 20 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे यह क्वालीफाइंग मार्क से रहेंगे

एकलव्य मैडम मॉडल स्कूल में विभिन्न पदों की परीक्षाएं 16 दिसंबर 2023 से 24 दिसंबर 2023 की मध्य आयोजित की जानी

क्या है पूरी खबर

किन पदों की परीक्षाएं किस दिन आयोजित की जाएगी

प्रिंसिपल पदों की परीक्षाएं 16 दिसंबर 2023 को सुबह की शिफ्ट में आयोजित की जाएगी

PGT पदों की परीक्षाएं 16 दिसंबर 2023 को शाम की शिफ्ट में आयोजित की जाएगी

हॉस्टल वार्डन की परीक्षाएं 17 दिसंबर 2023 को आयोजित की जाएगी

जूनियर सेक्रेटेरिएट अस्सिटेंट की परीक्षाएं 17 दिसंबर 2023 को शाम की शिफ्ट में आयोजित की जाएगी

लैब अटेंडेंट पदों की परीक्षाएं 23 दिसंबर 2023 को सुबह के शिफ्ट में और टीजीटी की परीक्षाएं 23 दिसंबर 2023 को शाम की शिफ्ट में आयोजित की जाएगी

अकाउंटेंट पदों की परीक्षा 24 दिसंबर 2030 को शाम की शिफ्ट में आयोजित की जाएगी

कैसे देखें परीक्षा की तारीख और परीक्षा शहर

एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल के प्रिंसिपल पदों के भारती अपनी एग्जामिनेशन सिटी और परीक्षा की तारीख नीचे दिए गए लिंक से देख सकते हैं

https://examinationservices.nic.in/recsys23/DownloadAdmitCard/frmAuthforCity.aspx?appformid=102062311

ग्रेजुएट टीचर पदों के अभ्यर्थी नीचे दिए गए लिंक से एग्जामिनेशन सिटी और परीक्षा की तारीख देख सकते हैं

https://examinationservices.nic.in/recsys23/DownloadAdmitCard/frmAuthforCity.aspx?appformid=102072311

नॉन टीचिंग पदों की अभ्यर्थी नीचे दिए गए लिंक से एग्जामनेशन सिटी और परीक्षा की तारीख देख सकते हैं 

https://examinationservices.nic.in/recsys23/DownloadAdmitCard/frmAuthforCity.aspx?appformid=102082311

किस मोड़ में आयोजित की जाएगी परीक्षाएं

एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूलों के विभिन्न पदों की परीक्षाएं ऑफलाइन मॉड अर्थात ओमर बेस्ड होगी

कब जारी हो सकते हैं एडमिट कार्ड

हमारी टीम को मिली रिपोर्ट के अनुसार एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल की शिक्षक और नॉन टीचिंग पदों की अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड आज जारी किए जा सकते हैं अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट emrs.tribal.gov.in पर जाकर अपनी एडमिट कार्ड देख सकेंगे

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
SKIP AD