STET 2024 NEW UPDATE:STET 2024 की उम्र सीमा और परीक्षा तिथियां घोषित इस दिन तक करे आवेदन, जानिए क्या हैं महत्त्वपूर्ण बदलाव

 

STET 2024 NEW UPDATE:STET 2024 की उम्र सीमा और परीक्षा तिथियां घोषित इस दिन तक करे आवेदन, जानिए क्या हैं महत्त्वपूर्ण बदलाव...

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति बिहार बोर्ड ने माध्यमिक शिक्षा पात्रता परीक्षा STET 2024 की अधिसूचना जारी कर दिया गया है और आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है STET 2024 के लिए 2 जनवरी तक आवेदन उम्मीदवार कर सकते हैं परीक्षाएं 1 मार्च से शुरू होकर 20 मार्च 2024 के मध्य आयोजित की जाएगी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति बिहार  माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा STET 2024 की सूचना जारी कर दी है परीक्षा 1 मार्च 2024 से आयोजित होगी और 20 मार्च तक चलेगी परीक्षा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुक्रवार शाम 4:30 बजे से bsebstet2024.com वेबसाइट पर शुरू हो गई है ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 2 जनवरी 2024 तक निर्धारित है STET 2024 में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु सीमा 1 अक्टूबर को 21 वर्ष होनी चाहिए किसी भी वर्ग के प्रशिक्षित अभ्यर्थियों की अधिकतम उम्र सीमा में छूट देय नहीं होंगे बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा STET 2024 का माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा STET 2024 का रिजल्ट मई मे जारी कर दिया जाएगा प्रमाण पत्र की वैधता लाइफटाइम के लिए होगी STET परीक्षा अब वर्ष में दो बार आयोजित की जाएगी उसका शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है STET द्वितीय चरण के लिए 25 जुलाई को विज्ञापन जारी किया जाएगा आवेदन की प्रक्रिया 26 जुलाई से 11 अगस्त 2024 के बीच रखी गई है परीक्षा 10 से 30 सितंबर तक आयोजित होगी

क्या है उम्र सीमा में छूट 

बिहार बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि STET 2024 में शामिल होने के लिए 1 अक्टूबर की न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष है परीक्षा का आयोजन अब हर वर्ष किया जा रहा है ऐसे में वर्ष 2023 की तरह किसी भी वर्ग के प्रशिक्षित उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र सीमा में छूट नहीं दी जाएगी साथ ही STET  के प्रमाण पत्र की वैधता हमेशा रहेगी गलत उत्तर पर नहीं कटेंगे अंक 150 अंकों की होगी परीक्षा STET 2024 कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी इसमें उम्मीदवार द्वारा किसी प्रश्न के गलत उत्तर देने पर कोई अंक नहीं काटे जाएंगे परीक्षा 150 अंकों की होगी इसके लिए 150 मिनट समय निश्चित होगा परीक्षा में 100 अंक अभ्यर्थियों के विषय से होंगे जबकि 50 अंकों के प्रश्न शिक्षण और अन्य क्षमताओं पर आधारित होंगे

क्या हुए हैं बदलाव 

पेपर वन में सामान्य के साथ संगीत ललित कला नृत्य विषय की भी परिक्षा होगी  पेपर वन में सामान्य विषय हिंदी उर्दू बांग्ला मैथिली संस्कृत अरबी फारसी भोजपुरी अंग्रेजी गणित विज्ञान सामाजिक विज्ञान शारीरिक शिक्षा संगीत ललित कला नृत्य के साथ विशेष विद्यालय अध्यापक के लिए आवेदन कर सकते हैं

इस बार पेपर दो में बॉटनी को भी जोड़ा गया है सामान्य विषय हिंदी उर्दू अंग्रेजी संस्कृत बांग्ला मैथिली मगही अरबी फारसी भोजपुरी  गणित भौतिक विज्ञान रसायन विज्ञान जंतु विज्ञान इतिहास भूगोल राजनीति शास्त्र समाजशास्त्र अर्थशास्त्र दर्शनशास्त्र मनोविज्ञान गृह विज्ञान वनस्पति विज्ञान वाणिज्य कंप्यूटर साइंस कृषि से संगीत को भी शामिल किया गया है

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
CLOSE ADVERTISEMENT