Bihar BPSC School Teacher TRE 2.0 Result Declared: इन विषयो का जारी हुआ परिणाम, जानिए क्या रही कट ऑफ

 

Bihar BPSC School Teacher TRE 2.0 Result Declared: इन विषयो का जारी हुआ परिणाम, जानिए क्या रही कट ऑफ...

बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा बिहार शिक्षक भर्ती दूसरे चरण की परीक्षा आयोजित की जा चुकी है अब बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा परिणाम जारी किया जा रहा इसी क्रम में बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा मैथ और साइंस विषयो का परिणाम जारी कर दिया है जिन उम्मीदवारों ने इन विषयो की परीक्षा मे भाग लिया है वे बिहार लोक सेवा आयोग की आफिशियल वेबसाइट पर जाकर परिणाम देख सकते हैं

BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, साइंस और गणित विषय में 11359 अभ्यर्थी हुए सफल, अनारक्षित श्रेणी से सचिन कुमार मिश्रा बने टॉपर

BPSC TRE 2.0 Junior Math & Science Cutoff

 UR Male 80  और UR  Female  69 

EWS MALE 75 और ईडब्ल्यूएस FEMALE 63

SC MALE 59 और एससी फीमेल 41

एसटी male 56 और एसटी फीमेल 39

EBC MALE 72 और EBC FEMALE 58

BC male 76 और BC Female 63


बीपीएससी ने चार नवंबर को दूसरे चरण की शिक्षक भर्ती का विज्ञापन जारी करके 25 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन मांगा था 7 दिसंबर से 15 दिसंबर 2023 तक परीक्षा आयोजित कराई गई थी शिक्षक भर्ती परीक्षा में 7 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए गुरुवार को बीपीएससी द्वारा लिखी गई सभी शिक्षक संवर्गों हेड मास्टर प्राथमिक मध्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालय की नियुक्ति परीक्षाओं की ओएमआर शीट की स्केनिंग पूरी हो गई इसके आधार पर रिजल्ट निकालने की प्रक्रिया शुरू हो जाएंगे हमारी टीम को मिली जानकारी के अनुसार पहले चरण में हेड मास्टर और माध्यमिक विद्यालय का रिजल्ट आएगा जो शुक्रवार देर रात या शनिवार को जारी होगा उसके बाद प्राथमिक विद्यालय माध्यमिक विद्यालय उच्च माध्यमिक विद्यालय शिक्षक श्रेणी का रिजल्ट आएगा अगले सप्ताह के भीतर सभी वर्ग के रिजल्ट आ सकते हैं बीपीएससी ने विभिन्न श्रेणियां के प्रश्न पत्रिका का दो प्रोविजनल आंसर की पहले ही जारी कर दिया है और आपत्ति का समय देकर अंतिम आंसर की का भी निर्धारित कर लिया गया है

कब आयोजित की गई परिक्षाएं 

PRT की परीक्षा 14 दिसंबर 2023 को आयोजित की जा चुकी है तथा 11 से 12 (सभी विषय) की परीक्षा आज अर्थात 15 दिसंबर 2023 को आयोजित हुईं थीं कक्षा 6 से 8 की तिथियों में कोई परिवर्तन नहीं किया गया था सभी विषयो की परीक्षाए 7 दिसंबर 2023 से 15 दिसंबर 2023 के मध्य संपन्न हो चुकी है और बिहार लोक सेवा आयोग की ऑफिशल वेबसाइट पर सभी विषयों की उत्तर कुंजी भी जारी की जा चुकी है और उन पर आपत्ति भी मांग ली गई है अब बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा 23 दिसंबर 2023 से परिणाम जारी करने के लिए तैयार है उम्मीदवार वेबसाइट पर जाकर परीक्षा का परिणाम देख सकेंगे

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
CLOSE ADVERTISEMENT