बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा शिक्षक भर्ती दूसरे चरण का परिणाम जारी किया जा रहा है इसी क्रम में कक्षा 9 और कक्षा 10 के गणित विषय का परिणाम बिहार लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है जो उम्मीदवार इन परिक्षाओं में शामिल हुए थे वे बिहार लोक सेवा आयोग की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परीक्षा परिणाम देख सकते है बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा शिक्षक भर्ती दूसरे चरण की परीक्षा का आयोजन 07 दिसम्बर 2023 से 15 दिसम्बर 2023 के मध्य आयोजित की गई थी परिणाम 23 दिसम्बर 2023 से जारी हो रहे हैं 24 दिसम्बर 25 दिसम्बर और 26 दिसम्बर 2023 और आज 27 दिसम्बर 2023 को भी परिणाम जारी किए गए अभी आगे भी सभी विषयो के परिणाम जारी होते रहेंगे आज शाम तक प्राइमरी कक्षाओं के परिणाम घोषित किए जा सकते है
TRE 2.0 Class 9-10 Math Cut off
BPSC Class 9-10 Math Cut off का रिज़ल्ट हुआ घोषित जनरल में पुरुष का कट ऑफ 94 और महिला का कट ऑफ 83 अंक गया हैं
ईडब्ल्यूएस MALE का कट ऑफ अंक 90
ईडब्ल्यूएस फीमेल का कट ऑफ अंक 78
SC MALE का कट ऑफ अंक 64
SC FEMALE का कट ऑफ अंक 43
ST MALE का कट ऑफ अंक 44
ST FEMALE का कट ऑफ अंक 44
EBC MALE का कट ऑफ अंक 89
EBC FEMALE का कट ऑफ अंक 73
BC MALE का कट ऑफ अंक 92
BC FEMALE का कट ऑफ अंक 79
क्या है सूचना
अभ्यर्थियो की काउंसलिंग बिहार शिक्षा बोर्ड द्वारा कराई जा रही है बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने ट्वीट कर जानकारी दी कि उम्मीदवार जो कई परिणामों की उम्मीद कर रहे हैं उन्हें सभी परिणामों की प्रतीक्षा करनी चाहिए और फिर डीवी/काउंसलिंग के लिए जाना चाहिए