AU CRET 2023 RESULT: 25 प्रतिशत छात्रों ने छोड़ी CRET 2023 प्रवेश परीक्षा, जानिए कब जारी होंगे परिणाम...
इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय और संगठन महाविद्यालय में पीएचडी में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा का CRET 2023 का आयोजन शनिवार को प्रयागराज शहर के कुल 10 परीक्षा केंद्रों पर संपन्न हुआ इलाहाबाद विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित संयुक्त शोध प्रवेश परीक्षा CRET 2023 में कुल 75 फ़ीसदी छात्रों की उपस्थिति रही विश्वविद्यालय के अनुसार परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न कराई गई
क्या है पूरी खबर
इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय में और उसके संगठन महाविद्यालय में पीएचडी प्रवेश के लिए 1156 सीटों पर प्रवेश होना है जिसके लिए शनिवार को सुबह साढ़े 10 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक प्रवेश परीक्षा का आयोजन प्रयागराज शहर की 10 केंद्रों पर किया गया इस परीक्षा में 75% छात्र उपस्थित रहे 25% छात्र परीक्षा में शामिल नहीं हुए कुल 7909 छात्रों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया था किंतु 5247 छात्र ही परीक्षा में शामिल हुए अब इन्हीं 5247 उम्मीदवारों का परिणाम इलाहाबाद यूनिवर्सिटी जारी करेगा CRET 2023 में पहले चरण की लिखित परीक्षा कुल 300 अंकों की थी CRET 2023 परीक्षा के भाग 1 में 50 प्रश्न बहुविकल्पीय पूछे गए जिसमें 25 प्रश्न शोध के और 25 प्रश्न संबंधित विषय के थे ये 50 बहुविकल्पीय प्रश्न 100 अंक के दी भाग 2 में कुल 13 प्रश्न पूछे गए जो 200 अंक के थे जो लिखित परीक्षा पर आधारित थी अर्थात ये बहुविकल्पीय प्रश्न नहीं थे इनका विस्तार से लिखित उत्तर देना था इस बार इलाहाबाद विश्वविद्यालय और संगठक महाविद्यालयों को मिलाकर कुल 1156 सीटों पर प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई जिसमे से 719 सीटे इलाहाबाद विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों से और 437 सीट संघटक महाविद्यालय में प्रवेश के लिए थे इस बार 48 विषयो पर पीएचडी प्रवेश परीक्षा आयोजित की जानी थी पांच विषयों के मानक पूरे नहीं होने कारण उन्हें प्रवेश परीक्षा से बाहर कर दिया गया अब सिर्फ 43 विषयों के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई थी अब इलाहाबाद विश्वविद्यालय CRET 2023 प्रवेश परीक्षा का परिणाम जल्द ही जारी करने की तैयारी करेगा हमारी टीम को मिली जानकारी के अनुसार 20 जनवरी तक परिणाम जारी किया जा सकता है परिणाम जारी होने के बाद उम्मीदवार इलाहाबाद विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.allduniv.ac.in या वेबसाइट https://www.aupravesh2023.cbtexam.in पर देख सकेंगे