SSC CGL Exam 2023 : आयोग ने परीक्षा में नकल के चलते रद्द की 25 अक्टूबर को हुई सीजीएल टियर 2 की परीक्षा, बड़ी अपडेट


SSC CGL Exam 2023 : अगर आप कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा आयोजित की गई कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) टियर-2 की परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, तो आपके लिए बेहद ही बुरी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 25 अक्टूबर को आयोजित हुई सीजीएल टियर 2 परीक्षा रद्द किए जाने की खबर सामने आ रही है। ज्ञात हो कि आयोग द्वारा अभी परीक्षा का आयोजन चल रहा है। लेकिन इसी बीच बीते दिन आयोजित हुई परीक्षा रद्द की खबरों ने अभ्यर्थियों को बड़ी परेशानी में डाल दिया है। आइए जानते हैं आखिर परीक्षा रद्द किए जाने की पूरी खबर क्या है...

नकल के चलते परीक्षा रद्द की सूचना (Notice of exam cancellation due to cheating) -

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) टियर-2 की परीक्षा रद्द किए जाने की खबर से अभ्यर्थी काफी परेशान हो गए हैं। बता दें कि परीक्षा रद्द की खबर अभ्यर्थियों के बीच बड़ी तेजी से वायरल हो रही है। जहां खबर में दावा किया जा रहा है कि कर्मचारी चयन आयोग ने 25 अक्टूबर को आयोजित हुई सीजीएल टियर 2 की परीक्षा को रद्द कर दिया है। जहां परीक्षा रद्द किए जाने का कारण यह बताया जा रहा है कि परीक्षा में सरेआम नकल हुई है। जिसकी पुष्टि होने के बाद आयोग ने परीक्षा को रद्द कर दिया है। 

नहीं रद्द हुई टियर 2 की परीक्षा (Tier 2 exam was not cancelled) -

अगर आप सीजीएल टियर 2 रद्द किए जाने की खबर को लेकर चिंता में है, तो आप चिंता छोड़ दीजिए। दरअसल अभ्यर्थियों के बीच 25 अक्टूबर को आयोजित हुई सीजीएल टियर 2 परीक्षा रद्द की खबर वायरल होने के बाद हमारी टीम ने इस खबर का विश्लेषण किया। जहां खबर के विश्लेषण में सबसे पहले हमने कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट किया, तो पता चला कि कर्मचारी चयन आयोग ने आधिकारिक वेबसाइट पर ऐसी कोई सूचना जारी नहीं की है। वहीं इसके बाद जब संबंधित अधिकारियों से भी संपर्क करके परीक्षा रद्द को लेकर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने ऐसी खबरों को बेबुनियाद बताया। उन्होंने कहा कि आयोग ने ऐसी कोई सूचना जारी नहीं की है। 

ये हैं परीक्षा की तिथियां (These are the exam dates) -

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) टियर-2 के लिए परीक्षा तिथियों का ऐलान अधिसूचना जारी करते हुए कर दिया गया था। जहां परीक्षा 25 अक्टूबर से ही शुरू भी हो चुकी है। जारी अधिसूचना के बताया गया था कि कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) टियर-2 के लिए परीक्षा का आयोजन अक्टूबर माह में ही किया जायेगा। जहां यह परीक्षा 25 अक्टूबर से शुरू होकर 27 अक्टूबर 2023 तक होगी। बता दें कि 3 दिन चलने वाली इस परीक्षा में अभ्यर्थियों को निर्धारित समय पर ही उपस्थित होना अनिवार्य है। 

इसी तरह की अप्डेट्स हम लगातार आपको देते रहते हैं और अगर आप चाहते हैं कि हमारे द्वारा प्रकाशित की गई हर खबर और अपडेट आपको सबसे पहले मिले तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं। हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए हरे रंग की पट्टी वाले लिंक पर क्लिक करिये।
Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
SKIP AD