
इन डेट्स पर होगा एग्जाम -
नोटिस में दी जानकारी के अनुसार UPSSSC PET 2023 का आयोजन 28 और 29 अक्टूबर 2023 के दिन किया जाएगा. बता दें कि यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षआ के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 30 अगस्त के दिन बंद हुआ है. इसके कुछ दिन बाद अनुप्रयोग संपादन विंडो खोल दी गई थी. ये एडिट विंडो कल यानी 6 सितंबर 2023 तक खुली है. अगर आपको अपने आवेदनों में किसी प्रकार का सुधार करना हो तो कल तक कर लें. इसके बाद ये सुविधा खत्म कर दी जाएगी.
इन आसान स्टेप्स से एडिट करें एप्लीकेशन -
Application Edit करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी upsssc.gov.in पर.
यहां होमपेज पर एक लिंक दिया होगा जिस पर लिखा होगा – ‘under Advt. No: 07-Exam/2023 start from 01/08/2023’. इस पर क्लिक करें.
ऐसा करने पर फिर एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर आपको अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स डालने होंगे.
इन्हें डालें और जैसे ही एप्लीकेशन एडिट करने का ऑप्शन दिखे, उस पर क्लिक करें.
अब जो बदलाव करना चाहते हैं, वे करें
इसे एक बार चेक करें और फॉर्म सेव कर लें.
इसी के साथ आपका करेक्शन का काम पूरा हो जाएगा.
नोटिस देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें:-
http://164.100.181.233/document/Files/UP005/UploadNotices/2309041307388763_C.pdf
यहां भी निकली है भर्ती -
सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड में Field Officer, Field Engineer, Junior Field Engineer जैसे तमाम पद पर भर्ती निकली है. वे कैंडिडेट्स जो इन वैकेंसी के लिए आवेदन करने की जरूरी योग्यता रखते हों, वे एप्लीकेशन लिंक एक्टिव होने के बाद अप्लाई कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का पता ये है – sjvn.nic.in.
Application लिंक खुलेगा 18 सितंबर के दिन और इन पद पर अप्लाई करने की लास्ट डेट है 09 अक्टूबर 2023.
इसी तरह की अप्डेट्स हम लगातार आपको देते रहते हैं और अगर आप चाहते हैं कि हमारे द्वारा प्रकाशित की गई हर खबर और अपडेट आपको सबसे पहले मिले तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं। हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए हरे रंग की पट्टी वाले लिंक पर क्लिक करिये।