
UP POLICE BHARTI 2023 : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) द्वारा प्रदेश में पुलिस कांस्टेबल (Police Constable) के पदों पर निकाली जाने वाली भर्तियों के लिए उम्र सीमा को लेकर बड़ा फैसला आया है। बता दें कि अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश में पुलिस कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होने से पहले उम्र सीमा बढ़ाए जाने की मांग कर रहे थे। जहां अब ये मांग पूरी हो गई है। अगर आप भी पुलिस कांस्टेबल के पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, लेकिन उम्र सीमा के चलते आवेदन नहीं कर पाएंगे, तो आइए जानते हैं कि आखिर अब उम्र सीमा को लेकर क्या हुआ है बदलाव...
इस उम्र तक के अभ्यर्थी करेंगे अब आवेदन (Candidates up to this age will now apply) -
यूपी पुलिस कांस्टेबल के करीब 52 हजार से अधिक पदों पर हो रही भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होने से पहले अभ्यर्थी उम्र सीमा बढ़ाने की मांग कर रहे थे, जहां अब सूचना आ रही है कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) द्वारा यह मांग स्वीकार कर ली गई है। अगर सूचना की मानें, तो भर्ती बोर्ड ने यूपी पुलिस कांस्टेबल के पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की उम्र सीमा में 5 वर्ष की अतिरिक्त छूट प्रदान की है। सूचना के अनुसार अब यूपी पुलिस कांस्टेबल के पदों पर 27 वर्ष तक के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।
मांग को स्वीकार करने की नहीं आई आधिकारिक सूचना (Official notice of acceptance of demand not received) -
यूपी पुलिस कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों की उम्र सीमा बढ़ने की खबर से अभ्यर्थी काफी खुश हैं। हालांकि जब यह खबर सभी अभ्यर्थियों के बीच सामने आई कि भर्ती बोर्ड ने उम्र सीमा में 5 वर्ष की अतिरिक्त छूट प्रदान की है, तो अभ्यर्थी काफी खुश तो नजर आए, लेकिन वे हैरान थे कि आखिर भर्ती बोर्ड ने अचानक मांग कैसे स्वीकार कर ली। इसके बाद अभ्यर्थी संतुष्टि के लिए भर्ती बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर पहुंचे, तो वहां अभ्यर्थियों को ऐसी कोई सूचना नहीं मिली, जो इस भर्ती के लिए उम्र सीमा बढ़ाए जाने को लेकर हो।
ये होगी शैक्षणिक योग्यता व उम्र सीमा (This will be the educational qualification and age limit) -
यूपी पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड (UPPBPB), लखनऊ द्वारा यूपी में पुलिस कांस्टेबल के कुल 52,699 पदों पर निकाली जाने वाली भर्तियों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की उम्र सीमा और शैक्षणिक योग्यता पहले ही स्पष्ट कर दी गई है। जहां प्राप्त जानकारी के अनुसार यूपी पुलिस कांस्टेबल के पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 22 वर्ष होनी चाहिए। वहीं शैक्षणिक योग्यता के रूप में अभ्यर्थियों को कम से कम कक्षा 12वीं पास होना चाहिए।
इसी तरह की अप्डेट्स हम लगातार आपको देते रहते हैं और अगर आप चाहते हैं कि हमारे द्वारा प्रकाशित की गई हर खबर और अपडेट आपको सबसे पहले मिले तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं। हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए हरे रंग की पट्टी वाले लिंक पर क्लिक करिये।