
SSC CGL EXAM 2023 : अगर आपने कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा आयोजित की गई कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) टियर-2 के लिए आवेदन किया था, तो आपके लिए बड़ी अपडेट है। आपको बता दें कि आयोग ने टियर-2 के लिए परीक्षा तिथियों की घोषणा कर दी थी। लेकिन अचानक आयोग द्वारा परीक्षा तिथियां बदलने की खबर सामने आ रही है। अगर आपने भी सीजीएल टियर-2 के लिए आवेदन किया है, तो आपके लिए यह बड़ी अपडेट है। आइए जानते हैं आखिर निर्धारित तिथियों की जगह अब आयोग द्वारा किन तिथियों में आयोजित होगी परीक्षा...
अब नवंबर में आयोजित की जाएगी परीक्षा (Now the examination will be conducted in November) -
कर्मचारी चयन आयोग द्वारा कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) टियर-1 के परिणाम के बाद अब सीजीएल टियर 2 के लिए परीक्षा तिथियों में बदलाव की खबर सामने आ रही है। बता दें कि ये खबर अभ्यर्थियों के बीच ही वायरल हो रही है। जहां खबर में बताया जा रहा है कि आयोग ने किन्हीं कारणों से सीजीएल टियर 2 की परीक्षा को स्थगित करते हुए उसकी तिथि आगे बढ़ा दी है। जहां खबर में बताया जा रहा है कि अब अभ्यर्थियों के लिए कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) टियर-2 का आयोजन अक्टूबर की जगह नवंबर माह में किया जायेगा।
क्या है परीक्षा तिथियां बदलने की खबर (What is the news of changing exam dates?) -
संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा 2023 (टियर- 2) का आयोजन अक्टूबर माह में होना है, लेकिन इसी बीच खबर आई कि आयोग द्वारा परीक्षा तिथियों में बदलाव किया गया है। जहां परीक्षा तिथियों में बदलाव की खबर से अभ्यर्थी काफी दुखी नजर आए। क्योंकि अभ्यर्थी निर्धारित तिथियों के हिसाब से ही अपनी परीक्षा की तैयारी कर रहे थे। हालांकि जब इस खबर की पूरी जांच पड़ताल के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट किया गया, तो वहां ऐसे बदलाव की कोई खबर दिखाई नहीं दी। इससे यह साबित हो गया कि अभी आयोग ने परीक्षा तिथियों में बदलाव नहीं किया है।
इस तिथि को होगा परीक्षा का आयोजन (Exam will be conducted on this date) -
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) टियर-2 के लिए परीक्षा तिथियों का ऐलान अधिसूचना जारी करते हुए कर दिया गया था। जहां जारी अधिसूचना के अनुसार कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) टियर-2 के लिए परीक्षा का आयोजन अक्टूबर माह में ही किया जायेगा। जहां यह परीक्षा 25 अक्टूबर से शुरू होकर 27 अक्टूबर 2023 तक होगी। बता दें कि 3 दिन चलने वाली इस परीक्षा में अभ्यर्थियों को निर्धारित समय पर ही उपस्थित होना अनिवार्य है।
इसी तरह की अप्डेट्स हम लगातार आपको देते रहते हैं और अगर आप चाहते हैं कि हमारे द्वारा प्रकाशित की गई हर खबर और अपडेट आपको सबसे पहले मिले तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं। हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए हरे रंग की पट्टी वाले लिंक पर क्लिक करिये।