
Ministry of Minority Affairs द्वारा संचालित छात्रवृति योजनाओं में बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण करवाया जाना अनिवार्य हो गया है. इस छात्रवृत्ति में Pre Matric, Post Matric, Merit Cum Means और Begum Hazrat Mahal Scholarship सत्र 2022-23 के अन्तर्गत विद्यार्थी शामिल हैं. इस छात्रवृत्ति योजना के पात्र सभी विद्यार्थियों को 3 सितंबर से पहले biometric प्रमाणीकरण करवाया जाना अनिवार्य होगा. बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण नहीं करने की स्थिति में छात्रवृत्ति नहीं मिलेगी. biometric प्रमाणीकरण होने पर ही भारत सरकार द्वारा छात्रवृति का भुगतान किया जा सकेगा. आधार आधारित बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण का कार्य जिले की सीएससी टीम द्वारा किया जा रहा है.
संस्था प्रधान, संस्था छात्रवृति प्रभारी को निर्धारित कार्यक्रम अनुसार अपनी संस्था के छात्र-छात्राओं को सूचित कर आधार कार्ड के साथ शिविर स्थल राजकीय महाविद्यालय लक्ष्मणगढ़ और इस्लामिया कॉलेज, सीकर, मदरसा तेलियान शिक्षण संस्थान फतेहपुर में समय सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक उपस्थित होकर बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण का कार्य पुरा करना होगा.
3 सितम्बर से पहले कराए biometric प्रमाणीकरण
विद्यार्थी biometric प्रमाणीकरण से पूर्व संस्था प्रधान, संस्था छात्रवृति प्रभारी को प्रोफाईल लॉगिन किया जाना है. इस दौरान संबंधित संस्था छात्रवृति प्रभारी को शिविर स्थल पर विद्यार्थियों के साथ उपस्थित होना आवश्यक है. 3 सितम्बर 2023 विद्यार्थी biometric प्रमाणीकरण की अंतिम तिथि हैं. निर्धारित तिथि से पहले सत्र 2022 – 23 में आवेदनकर्ता सभी अल्पसंख्यक विद्यार्थी अपना बायोमेट्रिक करा सकते हैं.
इसी तरह की अप्डेट्स हम लगातार आपको देते रहते हैं और अगर आप चाहते हैं कि हमारे द्वारा प्रकाशित की गई हर खबर और अपडेट आपको सबसे पहले मिले तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं। हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए हरे रंग की पट्टी वाले लिंक पर क्लिक करिये।