
IBPS RRB Office Assistant Results 2023 : बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (ibps) ने आज Group 'B'' - कार्यालय सहायकों की भर्ती के लिए 'RRB (CRP RRB XII) के लिए सामान्य भर्ती प्रक्रिया' के लिए प्रारंभिक परीक्षा परिणाम की घोषणा की है. जिन्हें उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर देख सकते हैं. उम्मीदवार परिणाम चेक करने के लिए यहां दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.
IBPS RRB Office Assistant (Multipurpose) Main Exam सितंबर में होने वाली है. इन रिक्तियों के लिए साक्षात्कार अक्टूबर/नवंबर में होंगे. आरआरबी का यह भर्ती अभियान भाग लेने वाले बैंकों में क्लर्क, अधिकारी स्केल I, II और III के 8938 पद को भरेगा. IBPS RRB CLERK EXAM 2023 का आयोजन 5, 6, 12, 13 और 19 अगस्त 2023 को आयोजित किया गया था. शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवार आईबीपीएस ऑफिस असिस्टेंट (क्लर्क) मेन्स ग्रुप बी परीक्षा में बैठने के पात्र होंगे, जिसके लिए एडमिट कार्ड 7 सितंबर को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे.
Objective परीक्षा में गलत जवाबों के लिए निगेटिव मार्किंग की गई है. हर गलत जवाब पर 0.25 अंक काटे गए हैं. ऑफिस असिस्टेंट मुख्य परीक्षा (Office Assistant Mains Exam) में 200 सवाल होंगे और अधिकतम नंबर 200 तय किए गए हैं. परीक्षा की 2 घंटे की अवधि के लिए होगी.
IBPS RRB Office Assistant Results 2023: इस तरह चेक करें रिजल्ट -
स्टेप 1: नतीजे चेक करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं.
स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर सम्बंधित रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: फिर उम्मीदवार परिणाम लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: अब उम्मीदवार जरूरी क्रेडेंशियल दर्ज करें.
स्टेप 5: इसके बाद अभ्यर्थी के सामने रिजल्ट आ जाएगा.
स्टेप 6: अब उम्मीदवार रिजल्ट को डाउनलोड कर लें.
स्टेप 7: अंत में उम्मीदवार रिजल्ट का प्रिंट आउट निकाल लें.
डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर चेक करें रिजल्ट - https://ibpsonline.ibps.in/rrbxiioamy23/resta_aug23/login.php?appid=4842add192ef897003eeb34d87885a1f
इसी तरह की अप्डेट्स हम लगातार आपको देते रहते हैं और अगर आप चाहते हैं कि हमारे द्वारा प्रकाशित की गई हर खबर और अपडेट आपको सबसे पहले मिले तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं। हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए हरे रंग की पट्टी वाले लिंक पर क्लिक करिये।