
BSEB Bihar STET 2023 : Bihar School Examination Board (BSEB) ने घोषणा की है कि सभी श्रेणियों के Secondary Teacher Eligibility Test (STET) के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी. Secondary Teacher Eligibility Test (STET) में ऊपरी आयु सीमा में चार साल तक की छूट का प्रावधान रखा गया है. BSEB ने कहा कि ऐसा Patna High Court के निर्देशों के बाद किया गया है.
बता दें कि आयु में छूट पेपर 1 और पेपर 2 दोनों उम्मीदवारों पर और 1 अगस्त, 2019 से 1 अगस्त, 2023 की अवधि के दौरान (अधिक आयु वाले उम्मीदवारों) पर लागू होगी. वहीं ऐसे उम्मीदवारों को 2 सितंबर को शाम 5 बजे तक नए आवेदन भरने की भी अनुमति दी गई थी. वहीं जिन उम्मीदवारों ने पहले रजिस्ट्रेशन कराया था उनके एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. उम्मीदवार एडमिट कार्ड पर परीक्षा केंद्र का नाम, तारीख और समय, रिपोर्टिंग समय और गेट बंद होने का समय आदि देख सकते हैं.
यहां करें संपर्क -
ऐसे अभ्यर्थी जिनको डॉक्यूमेंट डाउनलोड करने में किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है या फिर एडमिट कार्ड में कोई त्रुटि है तो वो बोर्ड के helpline number 06122232074 पर संपर्क कर सकते हैं या फिर tetbihar23@gmail.com पर E-mail कर सकते हैं.
15 सितंबर तक चलेगा एग्जाम -
बता दें कि BSEB 4 से 15 सितंबर तक Bihar STET 2023 आयोजित करेगा. सभी परीक्षा दिनों में यह एग्जाम दो पालियों में आयोजित किए जाएंगे.
इसी तरह की अप्डेट्स हम लगातार आपको देते रहते हैं और अगर आप चाहते हैं कि हमारे द्वारा प्रकाशित की गई हर खबर और अपडेट आपको सबसे पहले मिले तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं। हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए हरे रंग की पट्टी वाले लिंक पर क्लिक करिये।