UPPSC Recruitment : असिस्टेंट टाउन प्लानर के पदों पर निकली भर्ती, जानिए कौन कर सकता है आवेदन

 
UPPSC Recruitment 2023 : Uttar Pradesh Public Service Commission (यूपीपीएससी) की ओर से Assistant Town Planner (ATP) के पदों पर भर्ती निकाली गयी है। भर्ती के लिए UPPSC की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन तिथियों को घोषित कर दिया गया है। इस भर्ती के लिए अधिसूचना जारी होने के साथ ही आज यानी 14 अगस्त से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है।

एप्लीकेशन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि -

एप्लीकेशन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 14 सितंबर 2023 तय की गयी है। अभ्यर्थी निर्धारित तिथियों में ऑनलाइन फॉर्म ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर भर सकते हैं।

UPPSC Assistant Town Planner Examination 2023: क्या है योग्यता -

इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों ने किसी मान्यता प्राप्त युनिवर्सिटी/ संस्थान से टाउन एन्ड कंट्री प्लानिंग में बैचलर डिग्री या पीजी डिप्लोमा हासिल किया हो या अभ्यर्थी संबंधित इंस्टीट्यूट की एसोसिएट मेम्बरशिप होनी चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार की कम से कम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु 40 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट नियमानुसार प्रदान की जाएगी। आयु की गणना 1 जुलाई 2023 के अनुसार की जाएगी। पात्रता एवं मापदंड की विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर आधिकारिक नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ लें।

UPPSC Recruitment 2023: इन स्टेप्स से करें आवेदन -

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं
वेबसाइट के होम पेज पर All Notifications/ Advertisements पर क्लिक करें।

अब अभ्यर्थी यहां पर Apply लिंक पर क्लिक करके आगे बढ़ें।

अब अभ्यर्थी इस पेज से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।

आवेदन पत्र भरने के साथ निर्धारित शुल्क जमा करें और पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकालकर भविष्य के सन्दर्भ के लिए सुरक्षित रख लें।

अभ्यर्थी ध्यान रखें कि आवेदन के लिए OTR (वन टाइम रजिस्ट्रेशन) होना अनिवार्य है। इसलिए अगर आपने OTR नहीं किया है तो आपको आवेदन से 72 घंटे पूर्व ओटीआर करना अनिवार्य होगा।

आवेदन शुल्क -

आवेदन शुल्क कैटेगरी  के अनुसार अलग-अलग निर्धारित किया गया है। जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 125 रुपये, एससी, एसटी वर्ग के लिए 65 रुपये और दिव्यांग व्यक्तियों के लिए शुल्क 25 रुपये निर्धारित किया गया है। आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग या ई-चालान के माध्यम से जमा कर सकते हैं।

UPPSC Assistant Town Planner Recruitment 2023 Application Form Direct Link -


यूपीपीएससी असिस्टेंट टाउन प्लानर भर्ती 2023 नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें-

इसी तरह की अप्डेट्स हम लगातार आपको देते रहते हैं और अगर आप चाहते हैं कि हमारे द्वारा प्रकाशित की गई हर खबर और अपडेट आपको सबसे पहले मिले तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं। हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए हरे रंग की पट्टी वाले लिंक पर क्लिक करिये।
Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
SKIP AD