UPPSSC PCS EXAM : यूपी पीसीएस मेंस के लिए रातों रात बदल गया सिलेबस, अब इस विषय से आयेंगे प्रश्नल


UPPSSC PCS EXAM 2023 : अगर आपने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा आयोजित की गई सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2023 (PCS 2023) प्रारंभिक परीक्षा (Prelims Exam) का पेपर दिया था, तो आपके लिए ये बड़ी खबर है। बता दें कि जो भी अभ्यर्थी प्रीलिम्स एग्जाम में सफल हुए थे। केवल उन्हीं अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा में शामिल किया जा रहा है। हालांकि इस परीक्षा में रातों रात सिलेबस बदलने की खबर ने अभ्यर्थियों को परेशानी में डाल दिया है। आइए जानते हैं किस तरह होगा पीसीएस मुख्य परीक्षा का सिलेबस और क्या हुआ है बड़ा बदलाव...

इस प्रकार होगा सिलेबस (Syllabus will be like this) -

नए सिलेबस के अनुसार अब यूपी पीसीएस मुख्य परीक्षा के लिए अलग विषय से प्रश्न पूछे जायेंगे। जिसमें उत्तर प्रदेश के बारे में विस्तार से ज्ञात होना आवश्यक होगा। बता दें कि सामान्य अध्ययन 5 के अनुसार अब अभ्यर्थियों को यूपी पीसीएस परीक्षा 2023 के लिए उत्तर प्रदेश का इतिहास, उत्तर प्रदेश की सभ्यता और संस्कृति के साथ प्राचीन नगर, वास्तुकला, अभिलेखागार, पुरातत्व आदि की जानकारी भी होनी चाहिए। वहीं इसके साथ ही सिलेबस में स्वतंत्रता संग्राम में 1857 से पहले और बाद में यूपी का योगदान और स्वतंत्रता सेनानियों का व्यक्तित्व भी शामिल है। वहीं सामाजिक संरचना, त्योहार, मेले, लोकनृत्य, भाषा, पर्यटन आदि के साथ ही साथ राजव्यवस्था, लोक सेवाएं, शहरी एवं पंचायती राज, भूमि सुधार, सुरक्षा, कानून व्यवस्था, चिकित्सा, शिक्षा, रोजगार, योजनाएं आदि भी नए सिलेबस में शामिल हैं। 

ये भी होगा नए सिलेबस में शामिल (This will also be included in the new syllabus) -

यूपी पीसीएस 2023 के लिए जारी हुए नए सिलेबस में अभ्यर्थियों के लिए उत्तर प्रदेश की विशेष जानकारी होना आवश्यक बताया गया है। जहां इस बार के यूपी पीसीएस मुख्य परीक्षा में उत्तर प्रदेश का आर्थिक परिदृश्य, व्यापार, वाणिज्य एवं उद्योग, निवेश को प्रोत्साहित आदि टॉपिक पर विशेष ध्यान देना होगा। वहीं इसके साथ ही अन्य विषयों यानी की लोक कल्याणकारी योजनाएं, आर्थिक सुधार, नवीकरणीय योजना, जनगणना पर भी ध्यान होना जरूरी है। वहीं कृषि का व्यवसायीकरण एवं फसलों का उत्पादन, कृषि की समस्याएं, मत्स्य, उद्यान, सिंचाई, बागवानी आदि को भी विस्तार से पढ़ना होगा। इतना ही नहीं इसमें अभ्यर्थियों को भौगोलिक स्थितियां, प्राकृतिक संसाधन, वन्यजीय अभ्यारण्य, परिवहन, पर्यावरण, प्रदूषण, विज्ञान एवं तकनीकी आदि की भी जानकारी प्राप्त करनी होगी। 

सिलेबस को लेकर हुआ था ये बदलाव (This change happened regarding the syllabus) -

उत्तर प्रदेश में सिलेबस को लेकर बड़ा बदलाव हुआ है। बता दें कि यूपी पीसीएस मुख्य परीक्षा 2023 के लिए सिलेबस में बदलाव का कारण है कि अब यूपी पीसीएस 2023 के लिए विषय की अनिवार्यता को खत्म किया जा चुका है। बता दें कि पहले विषय की अनिवार्यता थी। वहीं अब विषय की अनिवार्यता के बदले उत्तर प्रदेश विशेष के 2 प्रश्न पत्रों को शामिल किया गया है। यानी की अब अभ्यर्थियों को उत्तर प्रदेश के बारे में विस्तार से पढ़ना होगा। 

इस तिथि को होगा अब परीक्षा का आयोजन (Exam will be held on this date) -

यूपी पीसीएस मुख्य परीक्षा के लिए परीक्षा तिथियों में बदलाव किया गया है। जहां परीक्षा का आयोजन निर्धारित सितंबर माह में ही किया जायेगा। हालांकि परीक्षा की तिथियां चेंज कर दी गई हैं। बता दें कि अब उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा मुख्य परीक्षा का आयोजन 26 सितंबर 2023 से लेकर 29 सितंबर 2023 तक किया जायेगा। हालांकि इससे पहले परीक्षा का आयोजन 23 सितंबर 2023 से किया जाना सुनिश्चित किया गया था। 

इसी तरह की अप्डेट्स हम लगातार आपको देते रहते हैं और अगर आप चाहते हैं कि हमारे द्वारा प्रकाशित की गई हर खबर और अपडेट आपको सबसे पहले मिले तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं। हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए हरे रंग की पट्टी वाले लिंक पर क्लिक करिये।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
SKIP AD