
CSAS DU UG Admission : दिल्ली विश्वविद्यालय ने पहली सूची के दाखिला के बाद कामन सीट एलोकेशन सिस्टम (सीएसएएस) के तहत चल रही प्रवेश प्रक्रिया की दूसरे चरण की सूची के दाखिले शुरू कर दिए। गुरुवार को दूसरी सूची के तहत 19038 छात्रों को सीटें आवंटित हुई। वहीं 10104 छात्रों ने फिर अपग्रेड का चयन किया जबकि 17561 छात्रों ने अपने सीटें फ्रीज कर ली हैं।
डीयू की डीन एडमिशन से प्राप्त जानकारी के अनुसार -
पहले दौर में अपग्रेड का विकल्प चुनने वाले 34174 छात्रों को उनके विकल्प मिल गए हैं। जबकि 32600 छात्रों को उनके मनचाहे विषय या कॉलेज का विकल्प नहीं मिला। इसलिए उनको अब उन्हें पुराने आवंटन पर ही दाखिला मिलेगा। यदि छात्रों को मनचाहे विषयों में दाखिला नहीं मिला है तो उनके पास अपना दाखिला वापस लेने का विकल्प है।
डीयू से प्राप्त जानकारी के अनुसार -
इस दौर के दाखिला के लिए अभ्यर्थी अपनी फीस 15 अगस्त तक आनलाइन जमा कर सकते हैं। इसमें भी पूर्व की भांति विषय चयन के साथ कॉलेजों द्वारा प्रमाणपत्रों का वैरिफिकेशन होगा। ज्ञात हो कि पहले दौर में 61598 सीटों पर दाखिले के लिए फीस का भुगतान किया था। दूसरे दौर के बाद तीसरे चरण के तहत 17 अगस्त को खाली सीटों की जानकारी साझा की जाएगी। 17 से 19 अगस्त के बीच मिड एंट्री विंडो खोली जाएगी। इसमें पंजीकरण के साथ सीटें आवंटित होने वाले छात्र वरीयताओं को संयोजित कर सकेंगे। इस चरण में ही पाठ्येतर गतिविधियों और खेल कैटेगरी के प्रवेश भी पूरे किए जाएंगे। 22 अगस्त को प्रवेश की तीसरी सूची जारी की जाएगी। 24 अगस्त शाम पांच बजे तक छात्र आवंटित सीटों को स्वीकार कर सकेंगे। 22 से 25 अगस्त तक कालेज आवेदनों को सत्यापित कर स्वीकृत करेंगे। 26 अगस्त फीस जमा करने की अंतिम तिथि होगी।
इसी तरह की अप्डेट्स हम लगातार आपको देते रहते हैं और अगर आप चाहते हैं कि हमारे द्वारा प्रकाशित की गई हर खबर और अपडेट आपको सबसे पहले मिले तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं। हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए हरे रंग की पट्टी वाले लिंक पर क्लिक करिये।