
दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने शैक्षणिक सत्र 2023-23 में पीजी दाखिले के लिए रिवाइज्ड शेड्यूल की घोषणा की है. डीयू मिड-एंट्री रजिस्ट्रेशन 7 सितंबर से शुरू होगा. रिजल्ट admission.uod.ac.in पर जारी होगा. जो कैंडिडेट्स अपग्रेड ऑप्शन के लिए अप्लाई कर रहे हैं वे DU PG counselling 2023 के तीसरे राउंड के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन विंडो 9 सितंबर 4:59 PM तक खुली रहेगी.
दिल्ली विश्वविद्यालय की ओर से DU PG counselling 2023 थर्ड राउंड सीट अलॉटमेंट लिस्ट 11 सितंबर 5 PM तक जारी की जाएगी. इस सीट के तहत दी गई सीटें 13 सितंबर तक स्वीकार करनी होंगी. इसके बाद सेंटर, कॉलेज या डिपार्टमेंट्स की ओर से ऑनलाइन डॉक्यूमेंट्स वेरिफाई किए जाएंगे. इन सीटों पर दाखिला लेने वालों को फीस 15 सितंबर तक जमा करनी होगी.
Seat Allotment लिस्ट 31 अगस्त को -
डीयू की ओर से सप्लीमेंट्री कोटा के तहत PwBD, CW, sports और orphan categories के लिए seat allotment लिस्ट 31 Aug को जारी की जाएगी. लिस्ट जारी होने के बाद कैंडिडेट्स 3 सितंबर शाम 5 बजे तक सीट स्वीकारनी होगी. इसके बाद सेंटर, कॉलेज या डिपार्टमेंट्स की ओर से 31 अगस्त से 4 सितंबर तक डॉक्यूमेंट्स वेरीफाई किए जाएंगे. फीस 5 सितंबर तक जमा करनी होगी.
डीयू ने कहा कि पीजी-
एडमिशन का दूसरा दौर चल रहा है. सीएसएएस ने कहा कि कुल 7,226 उम्मीदवारों ने शुल्क भुगतान किया है और 2,820 दाखिले स्वीकार किए गए हैं.
इसी तरह की अप्डेट्स हम लगातार आपको देते रहते हैं और अगर आप चाहते हैं कि हमारे द्वारा प्रकाशित की गई हर खबर और अपडेट आपको सबसे पहले मिले तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं। हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए हरे रंग की पट्टी वाले लिंक पर क्लिक करिये।