DU Admission 2023 : दिल्ली विश्वविद्यालय में 53% लड़कियों व 47% लड़कों ने लिए दाखिले, इन कॉलेज और कोर्सेज का बजा डंका


DU Academic Session 2023 : दिल्ली विश्वविद्यालय का शैक्षणिक सत्र 2023-2024 16 अगस्त से शुरू हो चुका है. कॉलेजों में ओरिएंटेशन प्रोग्राम, स्टूडेंट्स का वेलकम हुआ. दयाल सिंह कॉलेज, हंसराज कॉलेज, गार्गी कॉलेज, रामजस कॉलेज और किरोड़ीमल कॉलेज में सबसे ज्यादा दाखिले हुए.

डीयू के कुलपति ने कहा सभी कॉलेजों में लड़कियों के दाखिले का प्रतिशत आधे से ज्यादा है. अब तक दाखिला ले चुके कुल स्टूडेंट्स में 53% दाखिले लड़कियों ने 47% लड़कों ने लिए. इन कोर्सेज में सबसे ज्यादा हुए दाखिले- बी.कॉम (ऑनर्स), बी.कॉम, बीए (ऑनर्स) राजनीति विज्ञान, बीए (ऑनर्स) अर्थशास्त्र और बीए (ऑनर्स) अंग्रेजी. कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (सीएसएएस) का दूसरा राउंड 15 अगस्त को पूरा हुआ. 

पहले और दूसरे राउंड में 64288 छात्रों ने अपना प्रवेश सुनिश्चित कर लिया था. स्वामी श्रद्धानंद, देशबंधु कॉलेज और जाकिर हुसैन कॉलेज दूसरे दौर में दाखिला लेने में टॉप तीन कॉलेज रहे. दिल्ली विश्वविद्यालय के सभी कॉलेजों में स्नातक की कुल 71 हजार सीटें हैं. 

विश्वविद्यालय इस वर्ष 2020 के बाद अपना पहला छात्र संघ चुनाव भी आयोजित करेगा. छात्र संघ चुनाव सितंबर या फिर अक्टूबर में आयोजित किए जाने की संभावना है. छात्र संगठनों ने नॉर्थ कैंपस में जगह-जगह रैली निकाली और हेल्प डेस्क लगाकर नए छात्रों की मदद करने के अलावा अपने-अपने चुनाव प्रचार की भी शुरुआत की.

स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए सीटों का आवंटन सामान्य सीट आवंटन प्रणाली (CSAS)- यूजी-2023 के तहत किया गया है. आंकड़ों के मुताबिक शीर्ष पांच कॉलेज जिनमें सबसे ज्यादा दाखिले हुए, वे हैं दयाल सिंह कॉलेज, हंसराज कॉलेज, गार्गी कॉलेज, रामजस कॉलेज और किरोड़ीमल कॉलेज हैं.

इसी तरह की अप्डेट्स हम लगातार आपको देते रहते हैं और अगर आप चाहते हैं कि हमारे द्वारा प्रकाशित की गई हर खबर और अपडेट आपको सबसे पहले मिले तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं। हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए हरे रंग की पट्टी वाले लिंक पर क्लिक करिये।
Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
SKIP AD