
CTET Answer Key 2023 : देशभर में आज यानी 20 अगस्त को Central Teacher Eligibility Test (CTET) आयोजित कराई गई. Central Board of Secondary Education (CBSE) ने ऑफलाइन मोड़ में परीक्षा कराई है. बीएड (B.ed) और बीटीसी (BTC) के अभ्यर्थी सीटेट के दोनों पेपर में शामिल हुए हैं. अब उम्मीदवार सीटेट की उत्तर कुंजी (CTET Answer Key) का इंतजार कर रहे हैं. आइये जानते हैं कि सीटेट एग्जाम के कितने दिनों के बाद सीबीएसआई उत्तर कुंजी जारी करेगा.
देशभर में दो पालियों में सीटेट 2023 की परीक्षा कराई गई -
देशभर में दो पालियों में CTET 2023 की परीक्षा कराई गई. पहली पाली (9:30 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक) में पेपर-1 और दूसरी पाली (2:30 बजे से शाम 5:00 बजे) में पेपर-2 आयोजित हुआ था. दोनों पेपर में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ एमसीक्यू प्रारूप में पूछे गए थे और इसमें कोई भी निगेटिव मार्किंग नहीं था. सीटेट में 150 अंकों के 150 प्रश्न आए थे, जिनमें 90 नंबर पास मार्किंग है. सीटेट में पास होने वाले उम्मीदवार केवी, नवोदय समेत कई राज्यों की शिक्षक भर्ती में शामिल हो सकेंगे.
अब उत्तर कुंजी का इंतजार है -
जो अभ्यर्थी CTET 2023 के एग्जाम में बैठे हैं उन्हें अब उत्तर कुंजी का इंतजार है. बताया जा रहा है कि सीबीएसई की ओर से एग्जाम के 15 से 16 दिनों के अंदर उत्तर कुंजी जारी कर दी है. ये उत्तर कुंजी सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड होता है, इसलिए अभ्यर्थी इस पर नजर बनाए सकें. इस दौरान अभ्यर्थियों को उत्तर कुंजी पर आपत्ति जताने का भी अधिकार मिलता है.
आमतौर पर CBSE CTET की आंसर की 2023 पर आपत्ति के लिए एक विंडो ओपन करता है. इसमें उम्मीदवार अपनी आपत्तियां जताते हैं. इसके बाद सीबीएसई सभी आपत्तियों पर विचार करने के बाद फाइनल उत्तर कुंजी जारी करता है. इसलिए अभ्यर्थी सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.
इसी तरह की अप्डेट्स हम लगातार आपको देते रहते हैं और अगर आप चाहते हैं कि हमारे द्वारा प्रकाशित की गई हर खबर और अपडेट आपको सबसे पहले मिले तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं। हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए हरे रंग की पट्टी वाले लिंक पर क्लिक करिये।