
BHU UG 8th merit list 2023 : Banaras Hindu University में पढ़ने का ख्वाब रखने वालों के पास अब भी वहां दाखिला लेने का मौका है. BHU ने UG 8वीं मेरिट लिस्ट 2023 की घोषणा कर दी है. दाखिला लेने के इच्छुक कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट bhu.ac.in के माध्यम से BHU UG 8वीं मेरिट सूची 2023 चेक कर सकते हैं. BHU UG Merit सूची 2023 डाउनलोड करें के लिए लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की जरुरत होगी.
BHU UG 2023 Merit List: कैसे जांचें -
BHU UG 2023 की आधिकारिक वेबसाइट – bhuonline.in पर “BHU UG Merit List 2023” लिंक पर क्लिक करें. लिस्ट चेक करने के लिए लॉग-इन क्रेडेंशियल मांगा जाएगा, उसे चेक करें. BHU UG Merit List 2023 Pdf Format में खुलेगी. डाउनलोड करें और लिस्ट का प्रिंट आउट भी ले लें.
BHU में दाखिले के लिए जरूरी हैं ये डॉक्यूमेंट्स -
कॉलेज में physical reporting के समय ये दस्तावेज ले जाने होंगे.
-10वीं की मार्कशीट और पासिंग सर्टिफिकेट
-12वीं की मार्कशीट और पासिंग सर्टिफिकेट
-माइग्रेशन प्रमाणपत्र
-बीएचयू यूजी एडमिट कार्ड 2023
-अलग खेल श्रेणी से हैं तो उसका प्रमाण पत्र
बता दें कि केंद्रीय रजिस्ट्री ने Banaras Hindu University के स्थायी कर्मचारियों/पुनः नियोजित/सेवानिवृत्त/मृत कर्मचारियों के पुत्र/पुत्रियों के लिए प्रमाण पत्र जारी किया है. यदि स्टूडेंटस Banaras Hindu University के स्थायी Employee के परिवार से हैं तो वह सर्टिफिकेट भी ले जाना होगा.
इसी तरह की अप्डेट्स हम लगातार आपको देते रहते हैं और अगर आप चाहते हैं कि हमारे द्वारा प्रकाशित की गई हर खबर और अपडेट आपको सबसे पहले मिले तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं। हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए हरे रंग की पट्टी वाले लिंक पर क्लिक करिये।