UPPSC PCS EXAM : यूपी पीसीएस मेंस के लिए जल्द करें ये काम, नहीं तो पूरी मेहनत हो जायेगी बर्बाद



UPPSC PCS EXAM 2023 : अगर आप उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा आयोजित सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2023 (PCS 2023) प्रारंभिक परीक्षा (Prelims) में सम्मिलित हुए थे और इस परीक्षा में सफलता हासिल की थी, तो अब आपके लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां अब अभ्यर्थियों को अपनी तैयारी तेज करने के साथ साथ एक और महत्वपूर्ण काम करना होगा। क्योंकि अगर अभ्यर्थियों ने काम पूरा नहीं किया, तो उनकी पूरी तैयारी बेकार हो जायेगी। बता दें कि आयोग ने काफी दिन पहले ही प्रीलिम्स का परिणाम जारी कर दिया था। जहां अब प्रीलिम्स में पास अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा में शामिल किया जा रहा है। फिलहाल आइए जानते हैं क्या है वो जरूरी काम, जो पूरा करना है बेहद महत्वपूर्ण...

अभ्यर्थी जल्द पूरा करें ये काम (Candidates should complete this work soon) -

अगर आपने राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2023 (PCS 2023) की प्रारंभिक परीक्षा (Prelims Exam) में सफलता हासिल की थी, तो अब जल्द ही मुख्य परीक्षा (Mains Exam) के लिए आवेदन कर लीजिए। अगर आपने आवेदन किया है, परंतु अभी तक आवेदन फॉर्म सबमिट नहीं किया है, तो अब आपके पास बेहद कम समय बचा है। बता दें कि अगर अभ्यर्थियों ने मुख्य परीक्षा (Mains Exam) के लिए आवेदन फॉर्म भरकर सबमिट नहीं किया, तो वे इस परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगे। 

इस तिथि तक करें रजिस्ट्रेशन पूरा (Complete registration by this date) -

कंबाइंड स्टेट/ अपर सबऑर्डिनेट सर्विस (PCS) की मुख्य परीक्षा (Mains Exam) 2023 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास अब बहुत ही कम समय बचा है। बता दें कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने मुख्य परीक्षा (Mains Exam) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 07 जुलाई 2023 को ही शुरू कर दी थी। जहां अभ्यर्थियों को रजिस्ट्रेशन के लिए लगभग 14 दिन का समय दिया गया। बता दें कि आयोग ने मुख्य परीक्षा (Mains Exam) के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 21 जुलाई 2023 निर्धारित की है।  

इतने अभ्यर्थी हुए परीक्षा में पास (So many candidates passed the exam) -

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा 26 जून को देर रात सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2023 (PCS 2023) प्रारंभिक परीक्षा (Prelims) का परिणाम जारी किया गया। जहां इस परिणाम में कुल 4047 अभ्यर्थियों ने सफलता हासिल की। वहीं आपको बता दें कि पीसीएस परीक्षा के लिए कुल 5,65,459 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। जिसमें से 14 मई 2023 मई को आयोजित हुई परीक्षा में कुल 3,45,022 अभ्यर्थी ही शामिल हुए। वहीं इन अभ्यर्थियों में से मात्र 4047 अभ्यर्थियों ने सफलता हासिल की है, जो कि अब अगले चरण यानी की मेंस के लिए आवेदन कर रहे हैं। 

हर खबर की अपडेट सबसे पहले प्राप्त करें - 

आपके काम की हर महत्वपूर्ण खबर और अपडेट उपलब्ध है हमारे इस वेबसाइट पर। चाहे हो रोजगार से जुड़ी खबर या हो योजनाओं संबंधी जानकारी हर अपडेट और हर खबर आपको मिलेगी हमारे इस वेबसाइट पर। अगर आप चाहते हैं कि जब भी हम कोई खबर प्रकाशित करें तो आपको उसका नोटिफिकेशन मिले तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं जिसका लिंक इस पोस्ट के नीचे हरे रंग की पट्टी में दिया गया है। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं और हर अपडेट का नोटिफिकेशन सबसे तेज और पहले प्राप्त कर सकते हैं। हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ने का सबसे बड़ा लाभ यह है कि आपको हर खबर का नोटिफिकेशन सबसे तेज मिल जाता है और आपसे आपके काम की कोई भी महत्वपूर्ण खबर नहीं छूटती है।
Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
SKIP AD