
College Education : स्कूल व कॉलेज एजुकेशन में National Education Policy 2020 को लागू करने की सिफारिश की जा रही है. इसके तहत सिलेबस में बड़े स्तर पर बदलाव किया जाएगा (University Syllabus). UGC यानी University Grants Commission ने सभी यूनिवर्सिटीज को शैक्षणिक सत्र 2023-24 से नई शिक्षा नीति के बदलावों को लागू करने का आदेश दिया है (NEP 2020).
Indira Gandhi National Open University i.e. IGNOU भी अपने नए पाठ्यक्रम को new education policy 2020 के तहत तैयार कर रहा है (National Education Policy). सत्र 2023-24 से IGNOU में भी 4 वर्षीय डिग्री प्रोग्राम शुरू किए जाएंगे। इसमें आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम से जुड़े सभी कोर्स शामिल रहेंगे. इसके लिए अलग स्टडी मटीरियल तैयार किया जा रहा है (IGNOU Admission).
13 भाषाओं में होगी पढ़ाई -
कई बच्चे डिस्टेंस लर्निंग मोड में पढ़ाई करते हैं (Distance Learning Courses). IGNOU न सिर्फ दूरस्थ शिक्षा प्रदान करवाने वाला सबसे बड़ा विश्वविद्यालय है, बल्कि अब यहां की एजुकेशन को स्किल इंडिया मिशन से भी जोड़ा जा रहा है (Skill India Mission). नए सत्र में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स इग्नू में 13 भारतीय भाषाओं में पढ़ाई कर सकेंगे।
जनवरी से दिखेगा बदलाव -
जनवरी 2024 के नए सेशन की शुरुआत 6-7 नई भाषाओं से की जाएगी. फिर धीरे-धीरे पाठ्यक्रम को अन्य भारतीय भाषाओं में भी तैयार किया जाएगा (IGNOU Study Material). फिलहाल कुछ प्रोफेशनल और मैनेजमेंट (सिर्फ अंग्रेजी) प्रोग्राम को छोड़कर अन्य सभी कोर्स का स्टडी मटीरियल हिंदी व अंग्रेजी भाषाओं में उपलब्ध है।
बदलेगा कोर्स का नाम -
IGNOU के 4 वर्षीय पाठ्यक्रम का नाम भी बदलने की तैयारी की जा रही है। अब कोर्स के आगे इन मेजर जोड़ा जाएगा, जैसे बीए/बीकॉम/बीएससी इन मेजर आदि। स्टूडेंट्स को इग्नू में मल्टीपल एंट्री-एग्जिट का ऑप्शन दिया जाएगा. 1 साल की पढ़ाई में सर्टिफिकेट, 2 साल में डिप्लोमा और 3 साल में बीए, बीकॉम या बीएससी इन मेजर की डिग्री मिलेगी।
स्किल इंडिया मिशन को मिलेगा बढ़ावा -
स्किल इंडिया मिशन (Skill India Mission) और एनईपी 2020 के तहत इग्नू में कौशल या व्यावसायिक शिक्षा की पढ़ाई व ट्रेनिंग करवाई जाएगी. फिलहाल इग्नू डांस, म्यूजिक, ड्रामा, कंप्यूटर, ट्रांसलेशन, रेडियो, टेलीविजन राइटिंग कोर्स की शुरुआत करेगा (IGNOU Courses) यूनिवर्सिटी के पास इनका सेटअप पहले से बना हुआ है।
इसी तरह की अप्डेट्स हम लगातार आपको देते रहते हैं और अगर आप चाहते हैं कि हमारे द्वारा प्रकाशित की गई हर खबर और अपडेट आपको सबसे पहले मिले तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं। हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए हरे रंग की पट्टी वाले लिंक पर क्लिक करिये।