
UG Admission 2023 : National Testing Agency ने CUET UG 2023 का रिजल्ट घोषित कर दिया है। अब इलाहाबाद विश्वविद्यालय (Allahabad University), दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) और बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में जल्द ही यूजी एडमिशन की प्रक्रिया शुरू होगी। जिन छात्रों ने प्रवेश के लिए इन तीन विश्वविद्यालयों में पंजीकरण कराया है। वह एडमिशन संबंधी जानकारी के लिए एयू, डीयू और बीएचयू की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते है।
बता दें कि डीयू 71 हजार यूजी सीटों पर एडमिशन लेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अब तक डीयू को 2 लाख से अधिक आवेदन यूजी एडमिशन के लिए प्राप्त हुए है। पिछली बार भी डीयू को सबसे अधिक आवेदन प्राप्त हुए थे। आइए जानते हैं कि एडमिशन के लिए छात्रों को किन डाक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ेगी।
इन डाक्यूमेंट्स के बिना नहीं मिलेगा प्रवेश-
10वीं/12वीं मार्कशीट
जाति प्रमाण पत्र
सीयूईटी यूजी स्कोरकार्ड
आधार कार्ड
आय प्रमाण पत्र
Transfer Certificate
Migration certificate
Character Certificate
एडमिशन के समय छात्रों को ये डाक्यूमेंट्स विश्वविद्यालय को उपलब्ध कराने होंगे। बिन इन डाक्यूमेंट्स को किसी भी छात्र को एडमिशन नहीं मिल सकता है। वहीं इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने भी स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। प्रवेश के लिए छात्र विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए पंजीकरण कर सकते हैं।
बता दें कि इस बार CUET 2023 में लगभग 44 केंद्रीय विश्वविद्यालयों सहति कुल 212 यूनिवर्सिटी ने हिस्सा लिया है। सभी विश्वविद्यालय दाखिले के लिए मेरिट जारी करेंगे। मेरिट सीयूईटी यूजी स्कोर के जरिए तैयार की जाएगी। 22,000 से अधिक उम्मीदवारों ने 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। सबसे ज्यादा टॉप स्कोरर अंग्रेजी में है। उसके बाद बायोलॉजी और इकोनॉमिक्स में छात्रों ने अधिक नंबर प्राप्त किए हैं।
सीयूईटी यूजी 2023 का आयोजन कुल 9 फेज में किया गया था। परीक्षा सीबीटी मोड में हुई थी। एग्जाम 21 मई से शुरू होकर 5 जून को समाप्त हुआ था।
इसी तरह की अप्डेट्स हम लगातार आपको देते रहते हैं और अगर आप चाहते हैं कि हमारे द्वारा प्रकाशित की गई हर खबर और अपडेट आपको सबसे पहले मिले तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं। हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए हरे रंग की पट्टी वाले लिंक पर क्लिक करिये।