
Delhi University Admission : Delhi University (DU) में स्नातक पाठ्यक्रम में CUET के परिणाम आने के बाद 15 जुलाई के बाद से नए सत्र के लिए दाखिला प्रक्रिया शुरू हो सकती है। National Testing Agency (NTA) की ओर से स्नातक में प्रवेश के लिए आयोजित CUET के परिणाम अभी तक जारी नहीं किए गए हैं। हालांकि, विश्वविद्यालय ने छात्रों को अपने दाखिला से संबंधित दस्तावेज तैयार रखने के लिए कहा है।
बता दें पिछले वर्ष DU में सात फीसदी सीटें खाली रह गई थीं। विशेषज्ञों का अनुमान है कि CUET के परिणाम 15 जुलाई तक घोषित किए जाएंगे। उनका कहना है कि अगर प्रवेश प्रक्रिया में देरी हुई तो छात्र निजी संस्थानों का रुख कर लेते हैं। Delhi University स्नातक में CUET के जरिये प्रवेश ले रहा है। इसकी परीक्षाएं भी हो चुकी हैं। लेकिन अभी परिणाम जारी नहीं किए गए हैं।
16-20 अगस्त से शुरू होगा नया सत्र -
DU ने अपने शैक्षणिक सत्र 2023-2024 के अकादमिक कैलेंडर में 16-20 अगस्त से नये सत्र शुरू करने की घोषणा की है। इसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी किया जा चुका है। लेकिन अगर परिणाम में देरी हुई तो एक महीने में प्रवेश प्रक्रिया पूरी कर पाना मुश्किल हो सकता है। विश्वविद्यालय के प्रोफेसरों का कहना है कि NTA को आवेदन संख्या देखते हुए परीक्षाएं और जल्द करानी चाहिए थीं।
71 हजार सीटों पर होने हैं दाखिले -
DU अपने 68 कालेजों में 71 हजार सीटों पर प्रवेश दे रहा है। इसके लिए 78 स्नातक और 198 बीए प्रोग्रामों का संयोजन पेश किए गए हैं। प्रवेश के लिए अभी तक 2,18,355 छात्र आवेदन कर चुके हैं। 1,54,645 छात्र पंजीकरण शुल्क भी जमा कर चुके हैं। 63,710 छात्रों को अभी पंजीकरण शुल्क जमा करना बाकी है।
इसी तरह की अप्डेट्स हम लगातार आपको देते रहते हैं और अगर आप चाहते हैं कि हमारे द्वारा प्रकाशित की गई हर खबर और अपडेट आपको सबसे पहले मिले तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं। हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए हरे रंग की पट्टी वाले लिंक पर क्लिक करिये।