
Allahabad University Admission 2023 : इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश 2023 की प्रकियाएं शुरू हो चुकी है। CUET UG के परिणाम अभी आने बाकी है लेकिन PGAT प्रवेश परीक्षाओ को इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने संपन्न करा लिया है और उसके परिणाम 3 जुलाई 2023 तक जारी किए जा चुके है। आज इलाहाबाद विश्वविद्यालय के चर्चित महिला महाविद्यालय SS KHANNA GIRLS DEGREE COLLEGE ने अपना प्रवेश नोटिफिकेशन जारी किया है तथा MA, MSC व BED के लिए प्रवेश आवेदन आमंत्रित किए है। ज्ञात हो कि इस काॅलेज में जो यह फार्म भरेंगे उन्ही छात्र-छात्राओ के बीच मेरिट जारी होगा व उनका ही एडमिशन होगा, बिना यह फार्म भरे कोई एडमिशन नही होगा। आइए देखते है नोटिफिकेशन :
MA, MSC प्रवेश नोटिफिकेशन 2023 -
प्राचार्या, एस.एस. खन्ना महिला महाविद्यालय के अनुसार शिक्षाशास्त्र, समाजशास्त्र, अंग्रेजी, उर्दू, मध्यकालीन इतिहास, प्राचीन इतिहास, पेन्टिंग, संगीत, दर्शनशास्त्र और हिन्दी विषय में एम.ए. तथा एम.एस.सी. जन्तु विज्ञान, वनस्पति विज्ञान एवं रसायन विज्ञान में प्रवेश की इच्छुक छात्राएं जो इलाहाबाद विश्वविद्यालय की PGAT 2023 प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित हुई हैं, अपने प्रवेश परीक्षा के स्कोर कार्ड के साथ प्रवेश फार्म दिनांक 11.07.2023 से प्रातः 10:30 बजे से सायं 2:00 के मध्य महाविद्यालय कार्यालय से प्राप्त कर यथाशीघ्र काउंसलिंग करा कर प्रवेश प्राप्त करें।
BEd प्रवेश नोटिफिकेशन 2023 -
प्राचार्या. एस.एस. खन्ना महिला महाविद्यालय के अनुसार इलाहाबाद विश्वविद्यालय की सत्र 2023-25 की बी.एड. प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित महिला अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि महाविद्यालय काउन्टर से बी.एड. काउन्सिलिंग फार्म दिनांक 11. 07.2023 से प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 2 बजकर 30 मिनट तक प्राप्त करके आपूरित आवेदन पत्र बी.एड. कार्यालय में जमा करें। जो अभ्यर्थी काउंसिलिंग फार्म नही भरेंगे उनके आवेदन पर विचार नही किया जाएगा। काउन्सिलिंग फार्म भरने वाले अभ्यर्थियों में से ही मेरिट के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा।
बताते चले कि SS KHANNA महाविद्यालय के अंतर्गत MA, MSC, BED सभी कोर्सेज के फार्म शुल्क 600 रूपये है, जल्द ही हम इस काॅलेज के सभी कोर्सेज की सीट व फीस स्ट्रक्चर साझा करेंगे। आप हमारे वेबसाइट Allahabad University Family डाॅट Com से जुडे रहिए, साथ ही आप हमारे इंस्टाग्राम Allahabad University Family व Play Store से Allahabad University Family ऐप भी डाउनलोड कर अपडेट रह सकते है।