CUET UG 2023 : सीयूईटी यूजी परीक्षा वाले अभ्यर्थियों को लेकर NTA ने दिए प्रश्नों के उत्तर, जल्द आएगी अधिसूचना!


CUET UG 2023 : अगर आपने राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित की जा रही कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट, अंडरग्रेजुएट 2023 (CUET UG 2023) के लिए आवेदन किया था, लेकिन आपकी परीक्षा छूट गई थी, तो आपके लिए बड़ी अपडेट सामने आई है। यह अपडेट CUET UG 2023 के अभ्यर्थियों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। बता दें कि बीते वर्ष से विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए CUET का आयोजन किया जाता है। जहां इस बार कई अभ्यर्थी तय तिथि पर परीक्षा देने नहीं जा सके। वहीं अब दोबारा परीक्षा आयोजित होने को लेकर चिंतित हैं। आइए जानते हैं आखिर क्या है इन अभ्यर्थियों के लिए बड़ी अपडेट...

हजारों अभ्यर्थियों की आ रही शिकायत (CUET : Complaints coming from thousands of candidates) -

कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट, अंडरग्रेजुएट 2023 (CUET UG 2023) के लिए आवेदन करने वाले हजारों अभ्यर्थियों की इस बार परीक्षा छूट गई है। कई अभ्यर्थियों का कहना है कि वो किन्हीं निजी कारणों से तय तिथि पर परीक्षा देने नहीं जा सके। वहीं गुजरात के कई अभ्यर्थी साइक्लोन की वजह से भी परीक्षा देने नहीं जा सके। इसी तरह कई और राज्यों के अभ्यर्थी भी प्रदेश में प्रदर्शन व अन्य कई कारणों से परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो सके। परीक्षा छूटने को लेकर हमारी टीम के साथ-साथ NTA के पास भी हजारों अभ्यर्थियों ने शिकायत की है।

एनटीए ने दोबारा परीक्षा को लेकर दी जानकारी (CUET : NTA gave information about re-examination) -

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित की जा रही कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट, अंडरग्रेजुएट 2023 (CUET UG 2023) में निर्धारित तिथि पर सम्मिलित नहीं हो पाने वाले अभ्यर्थियों की जब हमारी टीम के पास शिकायत आई, तो हमारी टीम ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) से संपर्क किया। जहां हमारी टीम ने कुछ प्रश्न किए और उनके उत्तर इस प्रकार थे - 

* प्रश्न - NTA ने CUET UG 2023 फाइनल राउंड के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। क्या इस परीक्षा में निर्धारित तिथि पर सम्मिलित न हो पाने वाले अभ्यर्थी भी शामिल हो सकेंगे ?
उत्तर -  नहीं, इस परीक्षा में केवल वही अभ्यर्थी शामिल हो सकेंगे, जिनके लिए एडमिट कार्ड जारी किए गए हैं। 

* प्रश्न - परीक्षा छूटने वाले अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा का आयोजन कब किया जायेगा ?
उत्तर - जिन अभ्यर्थियों की परीक्षा छूट गई है, उनके लिए अभी कोई फैसला नहीं हुआ है। जैसे ही टीम किसी फैसले पर पहुंचती है, तो आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से सूचना दे दी जायेगी। 

* प्रश्न - इस विषय पर कब तक फैसला आने की उम्मीद है ? 
उत्तर - फाइनल राउंड की परीक्षा संपन्न होने के एक हफ्ते के अंदर फैसला जारी किया जा सकता है।

अभ्यर्थी जल्द करें ये काम पूरा (CUET Candidates should complete this work soon) -

कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट, अंडरग्रेजुएट 2023 (CUET UG 2023) की परीक्षा छूटने वाले अभ्यर्थियों को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। आपको बस CUET अथवा NTA को मेल कर देना है अथवा जारी नंबरों पर शिकायत करनी है। जिसमें आपको परीक्षा छूटने का वैलिड कारण बताना होगा। इसके बाद NTA द्वारा CUET UG 2023 के लिए ऐसे अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा का आयोजन दोबारा कराया जा सकता है। हालांकि अभी इसको लेकर NTA की ओर से कोई फैसला नहीं आया है।

अगर आप चाहते हैं कि जब भी हम कोई खबर प्रकाशित करें तो आपको उसका नोटिफिकेशन मिले तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं जिसका लिंक इस पोस्ट के नीचे हरे रंग की पट्टी में दिया गया है। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं और हर अपडेट का नोटिफिकेशन सबसे तेज और पहले प्राप्त कर सकते हैं। हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ने का सबसे बड़ा लाभ यह है कि आपको हर खबर का नोटिफिकेशन सबसे तेज मिल जाता है और आपसे आपके काम की कोई भी महत्वपूर्ण खबर नहीं छूटती है।
Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
SKIP AD